लाइव टीवी

'हिम्‍मत है तो...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र को दी दाऊद इब्राहिम के खात्‍मे की चुनौती, नवाब मलिक का किया बचाव

Updated Mar 25, 2022 | 21:42 IST

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक का बचाव किया, जिन्‍हें दाऊद इब्राहिम से कनेक्‍शन के सिलसिले में ED ने प‍िछले दिनों गिरफ्तार किया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
'हिम्‍मत है तो...', उद्धव ठाकरे ने केंद्र को दी दाऊद इब्राहिम के खात्‍मे की चुनौती, नवाब मलिक का किया बचाव

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर हिम्‍मत है तो उन्‍हें दाऊद इब्राहिम का खात्‍मा करना चाहिए। राज्‍य विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सीएम ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक का बचाव भी किया, जिन्‍हें पिछले दिनों अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्‍शन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से नवाब मलिक के इस्‍तीफे की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करे हुए सीएम ने कहा, 'आप नवाब मलिक का इस्‍तीफा मांग रहे हैं। पहले मुझे बताइये कि आपने जम्‍मू कश्‍मीर में महबूबा मुफ्ती को समर्थन क्‍यों दिया था, जिनकी सहानुभूति अफजल गुरु और बुरहान वानी जैसे आतंकियों से रही है।' उन्‍होंने दाऊद इब्राहिम से नवाब मलिक के कनेक्‍शन के आरोपों को लेकर भी बीजेपी पर पलटवार किया।

शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद कर दिए: उद्धव ठाकरे

'...तो क्‍या कर रही थीं केंद्रीय एजेंसियां?'

सीएम ठाकरे ने कहा, 'अगर दाऊद इब्राहिम के साथ नवाब मलिक का वर्षों से कनेक्‍शन रहा है तो केंद्रीय एजेंसियां ​​​इतने वर्षों से ​क्या कर रही थीं?' महाराष्‍ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर तंज करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी भर्ती की जानी चाहिए, जैसा कि उन्होंने कहीं इस बारे में साक्ष्‍य होने और इसे ED को सौंपने का दावा किया है। उन्‍होंने सवाल किया, 'कहां है दाऊद? क्‍या कोई जानता है कि वह कहां है?'

नवाब मलिक को ED ने 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। बीजेपी को चुनौती देते हुए महाराष्‍ट्र के सीएम ने कहा, 'आपने पिछला चुनाव राम मंदिर के नाम पर लड़ा था, अब अगले चुनाव में क्‍या पार्टी दाऊद इब्राहिम के नाम पर वोट मांगने जा रही है? क्या (अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक) ओबामा ने (अलकायदा सरगना ओसामा बिन) लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? अगर आपमें हिम्‍मत है तो दाऊद इब्राहिम का खात्‍मा करके दिखाइये। क्‍या आप कर सकते हैं ऐसा?' 

आदित्य ठाकरे के करीबी नेता के ठिकानों पर IT का छापा, शिवसेना बोली-हम डरेंगे नहीं

'मैं कृष्‍ण नही, पर क्‍या आप...'

उन्‍होंने हाल के दिनों में अपने बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर IT के छापों को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा और कहा कि यह सब उन्‍हें जेल में डालने की साजिश है, लेकिन वे डरेंगे नहीं। कोर्ट में सबूतों की जरूरत होती है और उसके आधार पर फैसले होते हैं। उन्‍होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, 'मुझे जेल में डाल दीजिये। मैं ये नहीं कर रहा हूं कि मैं कृष्ण हूं, लेकिन क्या आप कह सकते हैं कि आप कंस नहीं हैं?'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।