लाइव टीवी

Hindi Samachar 26 फरवरी: रूस-यूक्रेन युद्ध का तीसरा दिन, LIC IPO में एफडीआई को मिली मंजूरी, पढ़ें अहम खबरें

Updated Feb 26, 2022 | 19:13 IST

Hindi Samachar 26 February: रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे दिन भी तबाही की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं भारत और श्रीलंका के बीच आज टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
26 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 26 February: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज तीसरा दिन है। रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी पर हमला तेज कर रहे हैं और कई दिशाओं से शहर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। रूस ने बार-बार दावा किया है कि उसके निशाने पर केवल यूक्रेन के सैन्य ठिकाने हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी एलआईसी में स्वचालित मार्ग से 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) की शनिवार को अनुमति दी है। वहीं आज भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

यूक्रेन पर रूस का हमला, आज तीसरा दिन; सामने आ रही तबाही की तस्वीरें, पढ़ें अब तक के 10 बड़े अपडेट्स

रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण का आज तीसरा दिन है। रूसी सैनिकों ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया। तीसरी दिन तक चल रही झड़पों में सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और पुलों, विद्यालयों और अपार्टमेंट की इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन छोड़ने के अमेरिकी ऑफर को जेलेंस्की ने ठुकराया, बोले- लड़ने के लिए हथियार दो 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंंस्की का कहना है कि संकट की इस घड़ी ( Ukraine Russia Crisis) में वो अपने देश को छोड़कर नहीं जा सकते हैं, पश्चिमी देशों से उन्हें हथियार की आवश्यकता है। बता दें कि अमेरिका ने जेलेंस्की को कीव छोड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन जेलेंस्की ने कहा कि वो इस तरह का कदम नहीं उठा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

'सरकार दिन रात कर रही है काम, हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक हर नागरिक को नहीं निकाल लेते,' Video

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने का काम जारी है। इस बीच यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है। भारत सरकार अपने नागरिकों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।  पढ़ें पूरी खबर

LIC IPO: कैबिनेट का बड़ा फैसला, एलआईसी आईपीओ में 20% एफडीआई को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईपीओ (LIC IPO) लाने की तैयारी में जुटी एलआईसी में ऑटोमैटिक रूट (Automatic Route) से 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) की शनिवार को अनुमति दी है। सरकार के इस कदम से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के विनिवेश में आसानी होगी, इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक  (Cabinet) में फैसला किया गया। पढ़ें पूरी खबर

कोविन हमारी डिजिटल ताकत का साक्ष्य, दुनिया ने भी भारत की ताकत को पहचाना- पीएम मोदी 

बजट 2022-23 में हेल्थ सेक्टर को कितनी तवज्जो दी गई है उस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने वेबिनार के जरिए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राइमरी हेल्थकेयर नेटवर्क को सशक्त करने के लिए डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के निर्माण का काम भी तेज़ी से चल रहा है। अभी तक 85000 से अधिक सेंटर्स रुटीन चेकअप, वैक्सीनेशन और टेस्ट्स की सुविधा दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का किया फैसला

भारत और श्रीलंका के बीच आज धर्मशाला में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  पढ़ें पूरी खबर

Gangubai Kathiawadi box office: पहले दिन 'गंगूबाई' की बंपर कमाई, लेकिन नहीं टूटा पद्मावत का रिकॉर्ड

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। यह फिल्म शुक्रवार 25 फरवरी को रिलीज हुई। कोविड के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये पहली मेगा बजट फिल्म है। एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर तीन हजार स्क्रींस पर रिलीज हुई। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।