लाइव टीवी

Hindi Samachar 26 मई: ज्ञानवापी केस में अब 30 मई को अगली सुनवाई, यूपी सरकार ने बजट किया पेश

Updated May 26, 2022 | 19:00 IST

Hindi Samachar 26 May, 2022: यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- गुरुवार को राजनीति से लेकर अलग अलग क्षेत्रों में क्या कुछ खास रहा। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
Hindi Samachar 26 मई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 26 May:  ज्ञानवापी केस में अब अगली सुनवाई 30 मई को होगी। गुरुवार को वाराणसी की कोर्ट में हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने दलीलें पेश कीं। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सरकार ने साफ कर दिया कि विश्वविद्यालयों के चांसलर अब सीएम होंगे। इन सबके बीच तेलंगाना में पीएम मोदी ने केसीआर के अंधविश्वास पर हमला किया तो महाराष्ट्र में ईडी ने उद्धव ठाकरे के करीबी अनिल परब पर छापेमारी की।  यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Gyanvapi Mosque Court News: अब अगली सुनवाई 30 मई को, हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलीलें

वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद केस में दायर अलग अलग अर्जियों पर करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों को सुना। गुरुवार की सुनवाई में हिंदू पक्ष की तरफ से कहा कि शिवलिंग से छेड़छाड़ की गई है तो मुस्लिम पक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल को खराब किया जा रहा है। अदालत में हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों में गरमागरम बहस में हिंदू पक्ष ने कहा कि शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है, उन्होंने कहा कि इसके लिए चकरी की मदद ली गई। मुस्लिम पक्ष की कोशिश को सीआरपीएफ ने रोका। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने कहा कि यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है। पढें पूरी खबर

धनखड़ से तकरार के लिए TMC ने खोला नया मोर्चा, अब विवि के चांसलर CM होंगे राज्यपाल नहीं 

पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला किया। अब पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की ओर संचालित होने वाले विश्वविद्यालयों के चांसलर राज्यपाल नहीं बल्कि मुख्यमंत्री होंगे। समझा जाता है कि ममता सरकार के इस फैसले से राज्यपाल जगदीप धनखड़ से तकरार और बढ़ेगी। ममता सरकार का कहना है कि अपने इस फैसले को लागू करने के लिए वह एक्ट में संशोधन करेगी। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने दी। बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने कुछ दिनों पहले ममता सरकार पर आरोप लगाया कि उसने राजभवन की सहमति के बगैर कई वाइस चांसलर की नियुक्तियां की हैं। पढ़ें पूरी खबर

'हमें तेलंगाना को अंधविश्वास से बचाना है', हैदराबाद की रैली में केसीआर पर PM मोदी का तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद की रैली में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'परिवारवादी' पार्टियां केवल एक राजनीतिक समस्या नहीं हैं बल्कि ये लोकतंत्र एवं देश की युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं। देश ने देखा है कि एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दल कैसे भ्रष्टाचार का चेहरा बन जाते हैं। पीएम ने कहा कि 'परिवारवादी' पार्टियां केवल अपने बारे में सोचती हैं। ये गरीब लोगों की परवाह नहीं करतीं। पढ़ें पूरी खबर

UP Budget 2022: योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश, यूपी की जनता को क्या मिला?

गुरुवार को यूपी सरकार ने 2022-23 का 'वादे पूरे करने वाला बजट' पेश किया। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया। ज्यादा फोकस महिलाओं, युवाओं और किसानों पर रहा। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में वैश्विक आर्थिक मंदी रही, जिसका प्रभाव यूपी की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा। अब प्रदेश उस दौर से गुजर चुका है और तेजी से सुधार हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

उद्धव ठाकरे के करीबी अनिल परब पर ईडी की छापेमारी, शिवसेना ने लगाया प्रतिशोध का आरोप

महाराष्ट्र की सियासत में इस समय ईडी की हर एक रेड चर्चा में आ जाती है। महाराष्ट्र की सियासत में दो कद्दावर चेहरे अनिल देशमुख और नवाब मलिक ईडी की आंच की तपीश पहले ही महसूस कर चुके हैं और उस कैटिगरी में एक और नाम जुड़ा है जिसका नाम अनिल परब है। अनिल परब की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि यह सीधे तौर पर शिवसेना से जुड़े हैं बाकी दोनों चेहरों की सियासी ताल्लुकात एनसीपी से है। अब सवाल यह है कि अनिल परब के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से उद्धव ठाकरे का क्या लेना देना है। पढ़ें पूरी खबर

शतक ही शतक, आईपीएल 2022 में बन गए सेंचुरी के दो खास व बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में बुधवार रात प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में बैंगलोर और लखनऊ की टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से जमकर रनों की बारिश हुई लेकिन अंत में आरसीबी को जीत मिली और उसने लखनऊ को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला अब फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान से होगा। एलिमिनेटर मुकाबले में जो खिलाड़ी स्टार बनकर उभरा वो थे बैंगलोर के रजत पाटीदार जिनके शतक ने आईपीएल को कई नए आंकड़े दे दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

फिल्म मेकर सतीश कौशिक ने इस एयरलाइंस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसा कमाने के लिए अपनाते हैं गलत तरीका 

फिल्म मेकर और बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए निजी एयरलाइन गो फर्स्ट पर यात्रियों से पैसे कमाने के लिए संदिग्ध साधनों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल के एक बुरे अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने एक विशेष सीट के लिए अतिरिक्त पैसे का भुगतान किया लेकिन एयरलाइन ने कथित तौर पर उस सीट को किसी और को बेच दिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।