Hindi Samachar of 26 November: गाजीपुर-सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को आज एक साल हो गए हैं। किसानों ने एक बार फिर MSP को कानूनी दर्जा देने की मांग की है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, जिसे पाकिस्तान को सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। मुरैना में उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं, कोविड-19 के नए वैरिएंट से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 26 नवंबर) की अहम खबरें।
किसान आंदोलन का 1 साल, गाजीपुर-सिंघू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, MSP को कानूनी दर्जा देने की मांग
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के एक साल पूरे होने पर गाजीपुर एवं सिंघू बॉर्डर पर किसान बड़ी संख्या में जुटे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। किसान संगठनों का एक वर्ष का आंदोलन ऐसे समय में पूरा हुआ है जब सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
26/11 आतंकी हमले के 13 साल, तस्वीर शेयर कर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- कभी भूलना मत
2008 में आज के ही दिन पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को लहुलूहान कर दिया था। आज इस हमले की तेरहवीं बरसी है। मुंबई हमले की टीस भारतीयों के दिल में है। विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट इसी को बयां करता है और पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी देता है। पढ़ें पूरी खबर
MP: मुरैना में उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, VIDEO
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लग गई। मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी के डिब्बों में ये आग लगी। पुलिस प्रशासन सहित दमकल मौके पर पहुंची। जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना पर पर रेल मंडल के अधिकारी रवाना हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Video: महबूबा मुफ्ती फिर हुईं बेनकाब, जिस मेहरान को बताया था निर्दोष, उसने वीडियो में खुद को बताया आतंकी
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख लगातार आतंकियों की हिमायत करती दिखाई देती हैं। महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकियों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही हैं और निर्दोष बता रही हैं। लेकिन जिस मेहरान को वह निर्दोष बता रही हैं वह असल में आतंकी था। पढ़ें पूरी खबर
इस तारीख से नियमित रूप से फिर शुरू हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, इन देशों पर लगा रहेगा प्रतिबंध
भारत में नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकती है। हालांकि जिन देशों में कोरोना वायरस के मामले अधिक हैं, उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पढ़ें पूरी खबर
क्या है कोविड-19 का नया स्ट्रेन, जिसे लेकर भारत सहित दुनियाभर में मच गया है हड़कंप?
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। कई देशों ने अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि भारत ने भी अलर्ट जारी किया है। इसे डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक बताया जा रहा है, जिसकी वजह से भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान व्यापक तबाही हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
न्यूजीलैंड के नाम रहा कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन, विल यंग-टॉम लैथम ने खड़ी की टीम इंडिया के सामने मुश्किल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरा दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारत के पहली पारी में बनाए 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टॉम लैथम और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए हुई शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक बगैर किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के इस शाही रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, शुरू हुईं तैयारियां
बी-टाउन के हॉटेस्ट कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल 9 दिसंबर को राजस्थान के आलीशान रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे। समारोह के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। कटरीना कैफ जहां अबू जानी की मेहंदी लगवाएंगी। तो उनकी ड्रेस भी सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई होगी। पढ़ें पूरी खबर