लाइव टीवी

Hindi Samachar 28 सितंबर: सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार

Updated Sep 28, 2021 | 19:43 IST

Hindi Samachar, 28 सितंबर:  नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उनके बाद और भी इस्तीफे हो रहे हैं। पढ़ें अहम खबरेंः

Loading ...
28 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 28 September: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हो गए है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया। अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और तीन भारतीय सैनिक घायल हो गए। यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 28 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :- 

'कांग्रेस बड़ा जहाज है, इसे डूबने से बचाना होगा'; कांग्रेस का 'हाथ' थाम खूब बोले कन्हैया कुमार, यहां पढ़ें    

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और CPI नेता कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा जहाज है और बड़े जहाज को डूबने से बचाना है। कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा। पढ़ें पूरी खबर

सिद्धू पर कांग्रेस सांसद परनीत कौर का तंज, बिगड़े बच्चे की तरह नहीं करना चाहिए व्यवहार

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर व्यवहार करना चाहिए था ना कि बिगड़े हुए बच्चे की तरह। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब कांग्रेस में मचा भारी घमासान, सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना और परगट सिंह का इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से मचा घमासान खत्म क्या कम भी होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर

उरी में बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा, दूसरा मारा गया

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उरी सेक्टर में हुए आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जहां एक आतंकवादी मारा गया है, वहीं, दूसरे आतंकी ने सरेंडर कर दिया। जिंदा आतंकवादी पकड़ा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है। पढ़ें पूरी खबर

'बारिश की बूंदों' से बनेगी 'बिजली', IIT दिल्ली की अनोखी तकनीक-VIDEO

विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने 3 साल की मेहनत के साथ एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसके जरिए बारिश की बूंदों में मौजूद काइनेटिक एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक चार्ज के जरिए बिजली बनाई जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर

दिल का दौरा पड़ने के बाद इंजमाम उल हक अस्पताल में भर्ती, सचिन तेंदुलकर ने कहा- आप इन हालात से भी...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंजमाम की एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद वह अब बेहतर हैं। पढ़ें पूरी खबर

कपिल शर्मा मोटापे की वजह से इस शो से किए गए थे बाहर, खुद को साबित करने के लिए बनाया 'द कपिल शर्मा शो'

द कपिल शर्मा शो के आज लाखों फैंस हैं, लेकिन एक वक्‍त ऐसा था जब इसे शुरू करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा का वजूद खुद खतरे में था। बढ़े हुए वजन के चलते उन्‍हें एक अन्‍य रियलिटी शो से हाथ धोना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।