Hindi Samachar 29 January: देश में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 871 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,278 तक कम हो गई है और अब इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20,04,333 हो गई है। चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रचार कर रहे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
विजय चौक पर हुआ बीटिंग रिट्रीट समारोह, ड्रोन शो बना आकर्षण का केंद्र, खास लेजर शो में दिखी भारत की यात्रा
राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का समापन हो गया है। इस बार 'ड्रोन शो' आकर्षण का केंद्र रहा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि ड्रोन प्रदर्शन का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली व विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता से स्टार्टअप 'बोटलैब डायनेमिक्स' कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
Covid cases in India: संक्रमण के मामले घटे, पर मौतों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 871 लोगों ने गंवाई जान
कोविड-19 के नए मामलों में बीते कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मौतों की संख्या डरा रही है, जिसमें आनुपातिक तरीके से अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हुई है। कोविड की चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
जानिए कैसा होगा छत्तीसगढ़ के 'अमर जवान ज्योति' का स्वरूप, 3 फरवरी को राहुल गांधी रखेंगे नींव
छत्तीसगढ़ सरकार अमर जवान ज्योति बनाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 3 फरवरी को राहुल गांधी अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे। हाल ही में दिल्ली के इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति की फ्लेम को समर स्मारक की ज्योति में मिला दिया। पढ़ें पूरी खबर
पेगासस पर फिर बवाल, राहुल गांधी बोले- यह देशद्रोह, BJP सांसद ने किया सवाल- क्या यह वाटरगेट है?
इजराइली स्पाइवेयर पेगासस को लेकर भारतीय राजनीति में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है तो बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल किया है कि क्या यह 'वारटगेट' है? पढ़ें पूरी खबर
मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर सपा पर हमलावर रहे योगी-अमित शाह, CM ने कहा- 60 से ज्यादा हिंदू मरे-1500 से अधिक को जेल में डाला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने शीर्ष नेताओं को पूरी तरह से मैदान में उतार दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में कमान संभाली और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। पढ़ें पूरी खबर
संजय मांजरेकर नहीं मानते विराट कोहली को महान भारतीय कप्तान, आईसीसी इवेंट से तुलना करके दिया तीखा बयान
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद उनके कार्यकाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय का इजहार कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली भारत के महानतम कप्तानों में से नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने रचा इतिहास, विदेशों में कमाई के मामले में सूर्यवंशी और पुष्पा को पीछे छोड़ा
सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 दुनिया भर में धूम मचा रही है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म इंस्पिरेशनल स्पोर्ट्स ड्रामा, जो कि 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई थी। पढ़ें पूरी खबर