लाइव टीवी

Hindi Samachar 29 जून:  महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, बिहार में  ओवैसी की पार्टी को करारा झटका

Updated Jun 29, 2022 | 20:09 IST

Hindi Samachar 29 June, 2022: उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होगा चुनाव, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई वहीं खत्म हुई 47वीं बैठक, GoM की चार सिफारिशों पर हुई चर्चा, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
Hindi Samachar 29 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 29 June: महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, शिवसेना के 55 में से 39 विधायक शिंदे गुट के साथ, 9 निर्दलियों का भी समर्थन, शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट को चुनौती दी है वहीं एकनाथ शिंदे ने 56 विधायकों के साथ का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट की चिंता नहीं है।बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Maharashtra Shiv Sena Crisis Updates: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, शिवसेना के 55 में से 39 विधायक शिंदे गुट के साथ, 9 निर्दलियों का भी समर्थन

फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट को चुनौती दी है। वहीं एकनाथ शिंदे ने 56 विधायकों के साथ का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट की चिंता नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

Udaipur Murder : कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल, परिवार ने कहा-हत्यारों को फांसी हो 

कन्हैयालाल के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि पुलिस ने समझाने की जगह यदि कार्रवाई की होती तो यह हत्या नहीं होती। पूरा परिवार दशहत में है। यह अकेले दो-चार लोगों के वश की बात नहीं है। इस हत्याकांड में कई लोग शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका, RJD में शामिल हुए 4 विधायक

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं। बिहार एआईएमआईएम के चार विधायक शाहनवाज, मोहम्मद अंजार नईमी, मुहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन आज राजद में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर-

उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होगा चुनाव, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई

चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए 6 अगस्त को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी। पढ़ें पूरी खबर-

GST: खत्म हुई 47वीं बैठक, GoM की चार सिफारिशों पर हुई चर्चा

चंडीगढ़ में जीएसटी परिषद (GST Meeting) की दो दिवसीय 47 वीं बैठक (28 जून 2022 से 29 जून 2022) समाप्त हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर-

ENG vs IND: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच, ये खिलाड़ी करेगा कप्‍तानी

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इंग्‍लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

मनु पंजाबी का दावा, सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों से मिली धमकी, चार घंटे में मांगे 10 लाख रुपए

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी मिली है। मनु ने दावा किया है कि ये धमकी उन्हें सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंग से मिली है। पढ़ें पूरी खबर-

Who Are Udaipur Killers: दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मुहम्मद कौन हैं?

 देश को झकझोर देने वाली एक हत्या में, उदयपुर शहर के धन मंडी इलाके में दो लोगों ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल तेली को चाकू से मार डाला। एक बेशर्म कदम में, उन्होंने वीडियो पर हत्या की शूटिंग की, आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मुहम्मद के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।