लाइव टीवी

Rashtravad: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं? टेस्ट से पहले एक्शन में BJP

Updated Jun 29, 2022 | 21:01 IST

महाराष्ट्र संकट पर बड़ा फैसला आ सकता है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे सरकार को कल विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। इधर,गवर्नर के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

Loading ...

राष्ट्रवाद में आज बात महाराष्ट्र की, इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ी खबर है ....महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल शाम 5 बजे तक का समय दिया है जिसके खिलाफ उद्धव ठाकरे सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है ...इस वक्त सुप्रीम  कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है ....सुप्रीम कोर्ट क्या फ्लोर टेस्ट की इजाजत देगा या फिर फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाएगा ...कोर्ट क्या फैसला सुनाता है इस पर अभी सभी की नजर टिकी हुई है 

एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी से निकले बागी विधायक...गोवा के होटल में 71 कमरे बुक.. शिंदे ने कहा-हमारे पास 56 विधायक.. फ्लोर टेस्ट की चिंता नहीं

56 का दम..एकनाथ शिंदे को नो टेंशन !

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है, गवर्नर के फैसले को शिवसेना ने दी है चुनौती, कल फ्लोर टेस्ट..आज 5 बजे 'कोर्ट टेस्ट' वहीं महाराष्ट्र की सियासत में राज ठाकरे की एंट्री.. फडणवीस से बात के बाद शिंदे गुट को दिया समर्थन.. बीजेपी नेताओं ने डिप्टी स्पीकर से की मुलाकात

शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट को चुनौती दी

गौर हो कि शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट को चुनौती दी है वहीं एकनाथ शिंदे ने 56 विधायकों के साथ का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट की चिंता नहीं है। गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर से दर्शन करने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें कल होने वाले फ्लोर टेस्ट की चिंता नहीं है क्योंकि बहुमत उनके साथ है। शिंदे का दावा है कि उनके पास दो तिहाई से ज्यादा बहुमत है इसलिए सदन में बहुमत उनके साथ ही होगा और नियम कानून से ऊपर कोई नहीं हो सकता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।