लाइव टीवी

Hindi Samachar 29 अक्टूबर: आर्यन खान की आज भी नहीं हो सकी रिहाई, PF डिपॉजिट पर अब 8.5 फीसदी होगा ब्‍याज दर, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Oct 29, 2021 | 19:15 IST

Hindi Samachar, 29 अक्टूबर: आर्यन खान की जेल से रिहाई आज नहीं हो पाई। सरकार ने दिवाली का बड़ा तोहफा देते हुए PF जमा पर ब्‍याज दर बढ़ाकर 8.5 फीसदी करने की घोषणा की है। दिग्‍गज अभिनेता पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से महज 46 साल की उम्र में निधन हो गया। यहां पढ़ें आज दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
29 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 29 October: मुंबई क्रूज ड्रग्‍स केस में बॉम्‍बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी आर्यन खान की रिहाई आज नहीं हो पाई। अब शनिवार को ही उनके रिहाई हो सकेगी। लोकप्रिय कन्‍नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्‍होंने सुबह 7:33 बजे ही ट्वीट किया था और दोपहर में उनके निधन की जानकारी सामने आई। सरकार ने प्रोविडेंट फंड (PF) पर ब्‍याज दर 8.5 फीसदी करने का ऐलान किया है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा कर दिया गया है। यह 1,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 29 अक्‍टूबर, 2021) की अहम खबरें। 

आर्यन खान की आज रिहाई पर अटका पेंच, कल होगी रिहाई, बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंची

जेल से रिहाई की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आने वाले थे मगर जेल तक बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंच सकी,  अब आर्यन खान को शुक्रवार के दिन जेल से रिहाई नहीं मिल पाई है उन्हें शनिवार के दिन रिहा किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, PF डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी ब्‍याज दर को दी मंजूरी

मोदी सरकार (Modi Government) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (Provident Fund) पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े छह करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा। पढ़ें पूरी खबर

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन, आर माधवन समेत इन सेलेब्‍स ने दी श्रद्धांजलि

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 46 वर्ष के थे। उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीमार पड़ने के बाद वह इंटेंसिव केयर यूनिट में थे। पढ़ें पूरी खबर

जियोफोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा, 1999 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदें, जानें EMI स्कीम

JioPhone नेक्स्ट की कीमत आखिरकार तय हो गई है। दिवाली (4 नवंबर) को रिलीज की तारीख से पहले कीमत सामने आ गई है।  रिलायंस जियो ने शुक्रवार को घोषणा की कि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) मात्र 1,999 रुपए फाइनेंस पर उपलब्ध होगा। पढ़ें पूरी खबर

'40 साल बाद महिलाएं वहां होंगी, जहां आज मैं हूं', NDA पासिंग आउट परेड में बोले सेना प्रमुख MM नरवणे

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने NDA में महिला कैडेट्स को शामिल किए जाने के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि यह सशस्‍त्र बलों में लैंगिक समानता की दिशा में पहला कदम है और इससे महिलाओं का सशक्‍त‍िकरण भी होगा। पढ़ें पूरी खबर

'सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और सबको अरेस्ट करवाऊंगा', ऐसा क्‍यों बोले वरुण गांधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी इन दिनों किसानों के मुद्दों को लेकर लगातार मुखर हैं। किसानों के मुद्दों पर वह सरकार को लगातार घेर रहे हैं। इस बीच वरुण गांधी ने एक बार फिर एमएसपी की वैधानिक गांरटी की बात करते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया है। पढ़ें पूरी खबर

गोवा में ममता बनर्जी की हुंकार, 'केंद्र की दादागीरी नहीं चलने देंगे'

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अब सियासी जमीन सजने लगी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाला पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी गोवा पहुंचीं, जहां उन्‍होंने कहा कि वह गोवा से प्रेम की वजह से यहां पहुंची हैं। पढ़ें पूरी खबर

IND vs NZ: बीच टूर्नामेंट न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी भारत को देगा कड़ी चुनौती, दिया ये बयान

भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले मैच के लिए करोड़ों फैंस तैयार हैं। दोनों टीमें अपना-अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं। हाल ही में न्‍यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए एडम मिल्ने ने अब भारत को चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।