लाइव टीवी

Rashtravad: यूपी में राम भी और काम भी, दोनों बोलेंगे? 2022 में राम जी किसका बेड़ापार करेंगे?  

Updated Oct 29, 2021 | 19:25 IST

यूपी में विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने बचे हुए हैं, देश के सबसे बड़े राज्य की सत्ता का संग्राम शुरू हो चुका है भले ही चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां जी जान से यूपी मिशन में जुटी हुई हैं...

Loading ...

Sushant Sinha के साथ आज Rashtravad में आज चर्चा होगी उत्तर प्रदेश में सजे चुनावी मंच की जब चुनावी मंच से सपा पर जमकर बरसे Amit Shah जवाब में Akhilesh Yadav ने भी दागे सवाल... यूपी में अबकी किसकी हुंकार आएगी काम? 

आज से गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के यूपी दौरे पर हैं लखनऊ में 'मेरा परिवार बीजेपी परिवार' के नाम से सदस्यता अभियान की शुरुआत के साथ ही अमित शाह ने यूपी चुनाव का भी शंखनाद कर दिया अमित शाह ने योगी की जमकर तारीफ की तो अखिलेश मायावती पर जमकर प्रहार किया अमित शाह ने राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और विकास का मुद्दा उठाया अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया हालांकि शाह के वार के बाद अखिलेश ने भी पलटवार किया

इतना ही नहीं अमित शाह ने जहां एक तरफ दावा किया कि बीजेपी अबकी बार 300 के पार सीटें लाएगी वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि वो बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी इस बीच अमित शाह ने कहा कि हमसे हिसाब मांगने वाले अखिलेश यादव बताएं कि पिछले पांच साल में उन्होंने कितने विदेश दौरे किए कोरोना के वक्त अखिलेश कहां थे जवाब में अखिलेश ने कोरोना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अबकी बार जनता बीजेपी को क्वारंटीन कर देगी 

साफ है यूपी चुनाव में एक बार फिर विकास के साथ साथ राम मंदिर से लेकर हिंदुत्व भी चुनाव का मुद्दा बन सकता है ...ऐसे में सवाल है- 

  • यूपी में राम भी और काम भी, दोनों बोलेंगे ?
  • शाह की हुंकार, अखिलेश का वार, 2022 में किसकी सरकार ? 
  • योगी Vs अखिलेश, किसका काम बोलेगा ? 
  • यूपी में 2022 में राम जी किसका बेड़ापार करेंगे ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।