लाइव टीवी

Hindi Samachar 3 जनवरी: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने PM मोदी का कहा अभिमानी, बच्चों को वैक्सीन लगना हुआ शुरू

Updated Jan 03, 2022 | 19:09 IST

Hindi Samachar, 3 जनवरी : देश में आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन लगने लगी है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 1700 मामले सामने आए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
3 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 3 January: दिल्ली पुलिस ने विवादास्पद मोबाइल ऐप 'बुल्ली बाई' बनाने वालों के बारे में गिटहब प्लेटफॉर्म से और ऐप के बारे में सबसे पहले पोस्ट करने वाले शख्स के बारे में ट्विटर से जानकारी मांगी है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अन्य धर्मों की बुराई करने और समाज में मतभेद पैदा करने के प्रयासों के खिलाफ असंतोष जताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देश में अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का अधिकार है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण की ताजा रिपोर्ट में 81 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 2 जनवरी) की अहम खबरें :

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले 'अभिमानी' हैं मोदी, '5 मिनट में लड़ाई हो गई, VIDEO

मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने एक बार फिर किसानों के पक्ष में आवाज उठायी है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने के संबंध में ईमानदारी से काम करना होगा। पढ़ें पूरी खबर

कुमार विश्वास ने लिखा- दारू जमाखोर विधायक तो AAP नेता ने कहा- राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने आप सरकार पर निशाना साधा है। उनके हमले के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान भी मैदान में उतर गए और दोनों ट्विटर पर भिड़ गए। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4099 नए मामले, संक्रमण दर 6.46 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण दरों 6.46 फीसदी हो गई है। यह पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है। पढ़ें पूरी खबर

पाक बोला- सार्क शिखर सम्मेलन में भारत को किया आमंत्रित, भारत ने कहा- अभी औपचारिक निमंत्रण मिलना बाकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उन्होंने सार्क शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आमंत्रित किया है। हालाँकि, भारत को अभी तक कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर

मुंबई में 31 जनवरी तक बंद हुए कक्षा 1 से 9 के लिए स्कूल, सिर्फ 10वीं-12वीं की कक्षाएं लगेंगी

मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

विराट को लेकर 12 बजे इस ट्विटर अकाउंट ने दे दी थी बड़ी जानकारी, केएल राहुल ने एक घंटे बाद बताया

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक दिन पहले तक पूरी तरह ठीक थे लेकिन अचानक वो दूसरे टेस्ट से ठीक पहले बाहर हो गए। इसकी सूचना सबसे पहले ट्विटर पर घोषित हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर

मेंटल हेल्थ और महिला सशक्तिकरण को लेकर काम करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बॉलीवुड में जाने को लेकर कही ये बात

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने टाइम्स नाउ नवभारत से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने पैशन और सोशल वर्क दोनों काम की जिम्मेदारी निभाएंगी। वह समाज में स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहती हैं। हरनाज का कहना है कि वह मेंटल हेल्थ और महिला सशक्तिकरण पर करीबी से काम करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।