Hindi Samachar of 30 December: दक्षिण कश्मीर में दो मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। वे श्रीनगर के बाहरी इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस की बस पर हमला करने में लिप्त थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमीक्रोन के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 30 दिसंबर) की अहम खबरें :
कोरोना के एहतियाती डोज की याद दिलाने के लिए बुजुर्गों को SMS भेजेगी सरकार
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में कोरोना एवं ओमीक्रोन की स्थिति एवं खतरे पर विस्तार से जानकारी दी। लव अग्रवाल ने बताया कि भारत की करीब 90 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 के टीके का पहला डोज लग चुका है। पढ़ें पूरी खबर
Covid in India: भारत में Omicron के 961 मामले, 33 दिन बाद एक दिन में आए 10000 से अधिक केस
भारत में 33 दिनों के बाद कोविड-19 के एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आठ जिलों से कोविड-19 के साप्ताहिक संक्रमण के 10 प्रतिशत से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
रायपुर पुलिस ने कालीचरण को किया गिरफ्तार, धर्म संसद में महात्मा गांधी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को खजुराहो से गिरफ्तार किया है। उन्होंने धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया था।छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के आरोप में हिंदू धार्मिक नेता कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर
सेंचुरियन का किला फतह करने के बाद जानिए क्या बोले टीम इंडिया के सेनापति विराट कोहली
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उस मैदान पर मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है जिस मैदान पर उसे हरा पाना असंभव माना जाता है। पढ़ें पूरी खबर
Omicron का हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड? दिल्ली से आए चौंकाने वाले आंकड़े, जानिये क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोविड केस में 86 फीसदी बढ़ोतरी ने इस घातक संक्रामक रोग को लेकर चिंता बढ़ा दी है। यहां 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले नए कोविड केस का आंकड़ा 1000 के करीब पहुंच चुका है, जबकि ओमिक्रोन के मामले में भी यह टॉप पर बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
EPFO ने दी राहत, अब 31 दिसंबर के बाद भी भर सकेंगे नॉमिनी का नाम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारक अब 31 दिसंबर के बाद भी ई-नॉमिनेशन कर सकते हैं। ट्विटर पर सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने कहा कि खाताधारक 31 दिसंबर के बाद भी ई-नामांकन सुविधा के माध्यम से अपने संबंधित खातों में नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Salman Khan को इस बर्थडे पर मिले ये गिफ्ट्स, कैटरीना ने दिया सरप्राइज तो जैकलीन से मिला एक खास तोहफा
सलमान खान ने परिवार और दोस्तों के संग हाल ही में पनवेल फार्महाउस पर अपना बर्थडे मनाया है। सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियो के बीच पर सलमान खान को बर्थडे गिफ्ट्स में मिलने वाली लिस्ट भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर