लाइव टीवी

Hindi Samachar 31 अगस्त: नीतीश ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का बदला विभाग, दिल्ली में 20 करोड़ के ऑफर पर राजनीति

Updated Aug 31, 2022 | 20:28 IST

Hindi Samachar 31 August: एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार देशभर में औसतन 80 मर्डर रोज हो रहे हैं।  आतिशी समेत AAP नेताओं के खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगे दिल्ली के LG वीके सक्सेना, नोटबंदी घोटाले पर बताया पूरा फैक्ट, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 31 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 31 August: नीतीश सरकार ने कार्रवाई करते हुए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के विभाग को बदल दिया है। अब उनकी जगह शमीम अहम मंत्रालय संभालेंगे।  दिल्ली से चुनकर आए बीजेपी के सात सांसदों ने एलजी वी के सक्सेना को खत लिखकर कहा है कि आप के उन आरोपों की जांच कराई जाए जिसमें विधायकों की खरीदफरोख्त के लिए 20 करोड़ ऑफर की बात थी। सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष (FY 2022-23) की पहली तिमाही के विकास दर के आंकड़े (GDP Growth Rate) जारी हो चुके हैं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

15 दिन बाद एक्शन में नीतीश कुमार, कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का विभाग बदला

नीतीश सरकार ने कार्रवाई करते हुए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के विभाग को बदल दिया है। अब उनकी जगह शमीम अहम मंत्रालय संभालेंगे। बता दें कि अनंत सिंह के साथ संबंध को लेकर बीजेपी हमलावर थी। पढ़ें पूरी खबर-

20 करोड़ के ऑफर पर राजनीति, बीजेपी सांसदों ने एलजी को खत लिखकर की जांच की मांग 

दिल्ली से चुनकर आए बीजेपी के सात सांसदों ने एलजी वी के सक्सेना को खत लिखकर कहा है कि आप के उन आरोपों की जांच कराई जाए जिसमें विधायकों की खरीदफरोख्त के लिए 20 करोड़ ऑफर की बात थी। पढ़ें पूरी खबर-

NCRB Report: देखिए देश में अपराध का रिपोर्ट कार्ड, योगी राज में UP कई राज्यों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित

एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार देशभर में औसतन 80 मर्डर रोज हो रहे हैं। इसके साथ ही 2021 में हर दिन 86 बलात्कार के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 278 अपहरण के केस भी दर्ज हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर-

आतिशी समेत AAP नेताओं के खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगे दिल्ली के LG वीके सक्सेना, नोटबंदी घोटाले पर बताया पूरा फैक्ट

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना आम आदमी पार्टी आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे, मनगढ़ंत और मानहानिकारक आरोपों के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ नोटबंदी के दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा नोट जमा करने के घोटाले का पूरा तथ्य बताया।  पढ़ें पूरी खबर-

GDP Growth Rate: आंकड़े जारी, अप्रैल से जून में 13.5 फीसदी रही भारत की आर्थिक वृद्धि दर

सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष (FY 2022-23) की पहली तिमाही के विकास दर के आंकड़े (GDP Growth Rate) जारी हो चुके हैं। अप्रैल-जून 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था में 13.5 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। पढ़ें पूरी खबर-

भारतीय गर्भवती महिला की पुर्तगाल में मौत, स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने दिया इस्तीफा

पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने आपातकालीन प्रसूति सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने के अपने फैसले की व्यापक आलोचना के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। भारतीय गर्भवती महिला की मौत की वजह से उसकी काफी आलोचना हुई। पढ़ें पूरी खबर-

India vs Hong Kong,Asia Cup 2022: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

एशिया कप 2022 में बुधवार को भारत और हांगकांग की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबले में मैदान पर उतरी है। पढ़ें पूरी खबर-

कृष्णा अभिषेक से डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य तक, इन सितारों के घर विराजे बप्पा

देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाता जाता है। यह त्यौहार पूरे देश में बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की तैयारियां देखते ही बन रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।