लाइव टीवी

Hindi Samachar 31 दिसंबर:  आयकर विभाग ने फिर की यूपी में छापेमारी, भारत ने जीता U 19 एशिया कप खिताब

Updated Dec 31, 2021 | 20:33 IST

Hindi Samachar, 31 दिसंबर: आयकर विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर छापेमारी की। वहीं देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज की बड़ी और प्रमुख खबरें:

Loading ...
Hindi Samachar 31 दिसंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar of 31 December: आयकर विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इत्र व्यापारियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा जिनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के कन्नौज से विधान पार्षद (एमएलसी) का परिसर भी शामिल हैं।  भारत ने शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित अंडर -19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से नौ विकेट से शिकस्त देकर रिकॉर्ड आठवें खिताब के साथ टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व कायम रखा।  इसके अलावा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हो गया जहां भव्य तरीके से नए साल का स्वागत किया गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 31 दिसंबर) की अहम खबरें :

इत्र कारोबारियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी,अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी पंपी जैन का ठिकाना भी शामिल
इत्र कारोबारी पीयूष जैन इस समय न्यायिक हिरासत में हैं, उनके ठिकानों पर जब छापेमारी की गई तो हर कोई दंग था। वजह यह थी कि उनके कमरे पैसे उगल रहे थे। उसी कड़ी में शुक्रवार को अखिलेश यादव के करीबी और एसपी एमएलए पंपी जैन के ठिकानों समेत दूसरे कारोबारियों पर आईटी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पीयूष जैन की गिरफ्तारी के बाद छापों की कार्रवाई तेज हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Covid Cases India Updates: कर्नाटक में ओमीक्रोन के 23 नए मरीज मिले, सिक्किम ने 10 जनवरी, 2022 तक नए प्रतिबंध लगाए
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं। दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र सहित देश के आठ राज्‍यों में सर्वाधिक नए कोविड केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कोविड जांच और वैक्‍सीनेशन बढ़ाने के निर्देश राज्‍यों को दिए हैं। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट से जुड़े मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- आतंक के ख‍िलाफ कार्रवाई में यह साल बहुत अच्‍छा रहा,  182 आतंकवादी मारे गए
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आज (31 दिसंबर) प्रेस कॉन्फेंस कर प्रदेश में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आतंक के ख‍िलाफ कार्रवाई में यह साल बहुत अच्‍छा रहा, पत्‍थरबाजी की घटनाएं कम हुईं, घुसपैठ करने वाले अध‍िकतर आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में 2021 में 100 सफल अभियानों में 44 टॉप आतंकवादियों समेत 182 आतंकवादी मारे गए। पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने किया स्पष्ट, नहीं बढ़ेगी ITR भरने की आखिरी तारीख, फटाफट करें ये काम
आज आयकर रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख है। कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि सरकार इसकी अंतिम तिथि बढ़ा देगी। लेकिन सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बताया कि आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है।पढ़ें पूरी खबर

U19 Asia Cup 2021: श्रीलंका को मात देकर भारत बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन 

यश धुल की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने जीत के लिए मिले 38 ओवर में 102 रन के लक्ष्य को 63 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Welcome 2022: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुआ नए साल का आगाज, देखिए जश्न की रंग बिरंगी आतिशबाजी
भारत में नए साल (Happy New Year) के आगमन में कुछ ही घंटे का समय बांकि है और लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच दुनियाभर के कई देशो में नया साल 2022 अपनी दस्तक दे चुका है। सबसे पहले नए साल का आगाज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुआ जहां लोगों ने आतिशबाजी के साथ न्यू ईयर का स्वागत किया। ऑकलैंड में 2022 का स्वागत जबरदस्त आतिशबाजी के साथ किया गया। पढ़ें पूरी खबर

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।