लाइव टीवी

Hindi Samachar 7 अप्रैल: गोरखपुर हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा, ED ने की उमर अब्दुल्ला से पूछताछ

Updated Apr 07, 2022 | 19:58 IST

Hindi Samachar 7 April: संसद के बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस सत्र में 27 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
7 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 7 April: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद आरोप लगाया कि सरकार महंगाई के विषय पर चर्चा कराने से भाग खड़ी हुई जिस कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठकें अचानक से स्थगित करवा दी गईं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से दिल्ली में पूछताछ की। दिल्ली में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। बीते एक महीने में सीएनजी के दाम 10वीं बार बढ़ाए गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार भारत को श्रीलंका की ही दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही है जहां राष्ट्रवाद और अल्पसंख्यक विरोध के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाया गया था। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

गोरखपुर हमले के आरोपी मुर्तजा का कबूलनामा- CAA-NRC को लेकर गुस्से में था, लगा था कि मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है

मुर्तजा को लेकर एक और खुलासा हम करने जा रहे हैं वो आपको बताएगा कि आखिर मुर्तजा ने गोरखपुर मठ के बाहर हमला क्यों किया। गोरखपुर, नोएडा, कानपुर,  सहारनपुर संभल में मुर्तजा से जुड़े 12 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

PM मोदी ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, बजट सत्र समाप्त होने पर विपक्षी नेताओं से भी मिले प्रधानमंत्री

संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की। जिन नेताओं से पीएम ने मुलाकात की उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा, सपा संस्थापक मुलायम सिंह, टीआर बालू, फारूक अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी आदि शामिल रहे। पढ़ें पूरी खबर

सड़क पर आई कांग्रेस की लड़ाई, पार्टी कार्यकर्ता ने नवजोत सिंह सिद्धू से कहा- ड्रामा बंद करो, तुम धोखेबाज हो, VIDEO

चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा है। दरअसल, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी था। इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेता ने सिद्धू से नाराजगी जताई और कहा कि तुम ड्रामेबाज हो। पढ़ें पूरी खबर

'नाजी अपराधों की याद दिलाते हैं बूचा में जघन्‍य हमले', जनसंहार के आरोपों के बीच रूस ने जारी किया बयान

यूक्रेन के बूचा में जनसंहार के आरोपों के बीच रूस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यहां जिस तरह के जघन्‍य हमले हुए हैं, वे द्वितीय विश्‍वयुद्ध के दौरान के नाजी हमलों की याद दिलाते हैं। रूस ने हालांकि इस मामले में स्‍वतंत्र व निष्‍पक्ष जांच की बात भी कही है। पढ़ें पूरी खबर

अंबानी-अडानी नहीं बल्कि ये शख्स है अब तक का सबसे अमीर भारतीय, फिर भी 35 साल तक पहनी एक ही टोपी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। लेकिन, हैदराबाद के आखिरी निजाम निजाम मीर उस्मान अली खान अब तक के सबसे अमीर भारतीय हैं। पढ़ें पूरी खबर

अनिल कुंबले-विराट कोहली विवाद पर कई बड़े खुलासे, जानिए विनोद राय ने किन-किन बातों से पर्दा हटाया

प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख रहे विनोद राय के अनुसार अनिल कुंबले को लगता था कि उनके साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया गया और भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया लेकिन तत्कालीन कप्तान विराट कोहली का मानना था कि खिलाड़ी अनुशासन लागू करने की उनकी ‘डराने’ वाली शैली से खुश नहीं थे। पढ़ें पूरी खबर

ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही फिल्म दसवीं के रिव्यू पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- अब आवाज उठाना जरूरी समझती हूं 

हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम की फिल्म दसवीं रिलीज हुई है जिसमें अभिषेक बच्चन और निमृत कौर का जबरदस्त अभिनय देखने को मिला है। वहीं, अगर यामी गौतम की बात की जाए तो इस फिल्म में अपने अभिनय की वजह से अदाकारा खूब तारीफें बटोर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।