लाइव टीवी

Hindi Samachar 8 दिसंबर: CDS बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर हादसे में मौत, किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित 

Updated Dec 08, 2021 | 19:22 IST

Hindi Samachar, 8 दिसंबर: एक हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत की मौत हो गई वहीं किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित, एसकेएम ने किसानों पर सभी केस की वापसी की मांग की यहां पढ़ें पूरी खबर :

Loading ...
8 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 8 December: भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया इस हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।संयुक्त किसान मोर्चा की मंगलवार को बैठक हुई थी किसान आंदोलन की दशा और दिशा पर पर एसकेएम ने पांच सदस्यों की बैठक खत्म हो गई है। एसकेएम ने कहा कि सरकार पहले सभी किसानों पर से केस वापस ले वहीं कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर सोनिया गांधी ने तीखे हमले किए, यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (बुधवार, 8 दिसंबर) की अहम खबरें-

हेलीकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत, जा रहे थे डिफेंस सर्विसेज कॉलेज

भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष  जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की। पढ़ें पूरी खबर-

कौन थे CDS बिपिन रावत, जिनकी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई मौत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff) बिपिन रावत, जिस  हेलिकॉप्टर में सवार थे, वह  दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें उनका निधन हो गया है। इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके पहले  घायल अवस्था में बिपिन रावत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। पढ़ें पूरी खबर-

किसान आंदोलन फिलहाल स्थगित, एसकेएम ने किसानों पर सभी केस की वापसी की मांग की

संयुक्त किसान मोर्चा की मंगलवार को बैठक हुई थी किसान आंदोलन की दशा और दिशा पर पर एसकेएम ने पांच सदस्यों की बैठक खत्म हो गई है। एसकेएम ने कहा कि सरकार पहले सभी किसानों पर से केस वापस ले।पढ़ें पूरी खबर-

नरेंद्र मोदी सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी का हल्ला बोल

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर सोनिया गांधी ने तीखे हमले किए। बैठक में किसानों के मुद्दे को उठाकर उन्होंने साफ कर दिया कि मोदी सरकार को किसी तरह की रियायत कांग्रेस नहीं देने वाली है। पढ़ें पूरी खबर-

भारत में 10 फीसदी लोगों के पास देश की 57 फीसदी इनकम, अंग्रेजों के राज से भी ज्यादा असमानता !

World Inequality Report 2022: विश्व असमानता रिपोर्ट ने भारत में असमानता के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हालात यह है कि इनकम का वितरण अंग्रेजी राज की तुलना में ज्यादा गंभीर हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-

'Fake Corona Vaccine Certificate' की पोल खुलने के डर से शख्स ने बीवी- 3 बच्चियों की हत्या कर खुद को मारी गोली

जर्मनी में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी अपनी जान दे दी, इसके पीछे वजह फेक कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-

ICC Test Rankings: ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, इन भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग

Updated ICC Test Rankings announced: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों को छलांग लगाने में मदद मिली है। पढ़ें पूरी खबर-

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: फोन पर लगा था बैन, पहनने थे खास तरह के कपड़े, जब बॉलीवुड की शादियों में गेस्ट को मानने पड़े ये नियम

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में चल रहे हैं। इस शादी में कपल की प्राइवेसी और कोरोना को ध्यान में रखते हुए कड़े नियम बनाए गए हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई शादियों में गेस्ट के लिए सख्त नियम आ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर-

...और यूं रातों-रात बदल गई किस्‍मत, मजदूर को खदान से मिला 60 लाख रुपये का हीरा

मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना में एक आदिवासी मजदूर की किस्‍मत उस वक्‍त रातों-रात बदल गई, जब उसे एक खदान से 60 लाख रुपये का हीरा मिला। भोपाल से करीब 380 किलोमीटर दूर पन्ना जिले में मजदूर को लगभग 13 कैरेट का हीरा मिला है। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।