लाइव टीवी

Hindi Samachar 9 जनवरी: कोरोना पर PM की बड़ी बैठक, SP ने की UP के टॉप अफसरों को हटाने की मांग, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Jan 09, 2022 | 18:58 IST

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने एक बड़ी बैठक की जिसमें अमित शाह सहित स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं यूपी चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

Loading ...
Hindi Samachar 9 जनवरी: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने एक अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया सहित कई अधिकारी शामिल हुए। वहीं यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी  ने यूपी के चार प्रमुख अफसरों को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसके अलावा यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 9 जनवरी) की अहम खबरें : 

Coronavirus Crisis: कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी बैठक, गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल
देश में कोविड 19 के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है। आज 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं 24 घंटों में इस महामारी से 327 मौतें हुई हैं। कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया और बड़े अधिकारी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

UP Chunav: सपा ने यूपी के इन टॉप अफसरों को हटाने की मांग की, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आचार संहिता लगते ही सारी कमान अब चुनाव आयोग के हाथों में आ गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य के शीर्ष चार अधिकारियों को उनके पद से हटाने की मांग की है। अपने पत्र में समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि ये चारों अधिकारी बीजेपी के एजेंट्स के रूप में कार्य कर रहे हैं इसलिए इन्हें इनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। पढ़ें पूरी खबर

BulliBaiApp केस में मास्टमाइंड  Niraj Bishnoi का बड़ा खुलासा, भारत-पाकिस्‍तान के साइट्स की करता था हैकिंग
Bulli Bai एप केस में मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पूछताछ में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। दिल्‍ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे असम के जोरहट से गिरफ्तार किया था, जिसके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित कई चीजें बरामद की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने न्यूयॉर्क के लक्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल में अधिकांश हिस्सा खरीदा
जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लक्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल का 9.81 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने की शनिवार को घोषणा की। 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है। पढ़ें पूरी खबर

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड को लगा झटका, स्वदेश लौटेगा दिग्गज खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट के रोमांचक तरीके से ड्रॉ होने के बाद इंग्लिश टीम के खेमे से बुरी खबर आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर उंगली की चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। वो स्वदेश वापस लौटेंगे इस बात की पुष्टि कप्तान जो रूट ने की। पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में भर्ती हुए बाहुबली के 'कटप्पा' सत्यराज, कोरोना पॉजीटिव होने के बाद बिगड़ी तबीयत

कोरोना की तीसरी लहर में बॉलीवुड, टीवी जगत और साउथ फिल्मों के कई बड़े सितारे संक्रमित हो रहे हैं। बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज कोविड पॉजीटिव हो गए थे। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई है।  इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।