लाइव टीवी

Hindi Samachar 18 जुलाई: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई पूरी, विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का पहला दिन

Updated Jul 18, 2022 | 19:45 IST

Hindi Samachar 18 July, 2022: देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार बताया कि दुबई से पिछले हफ्ते राज्य पहुंचा 31 वर्षीय एक व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। यह राज्य के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 18 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 18 July: संसद के मानसून सत्र का पहला दिन विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ गया। राज्यसभा में विपक्ष के सदस्यों ने महंगाई और वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) की दरों का मुद्दा उठाया। वे इस बाबत प्रदर्शन करते हुए सदन के वेल में चले गए। वहीं पीएम मोदी की मौजूदगी में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए  नामांकन किया। इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Presidential Election 2022 Updates: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूरा हुआ मतदान, जानिए कब होगी मतगणना

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक), जनता दल (सेक्लुयर), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), शिरोमणि अकाली दल (शिअद), शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जैसे क्षेत्रीय दलों के समर्थन के साथ राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार मुर्मू की वोट हिस्सेदारी करीब दो-तिहाई पहुंच सकती है और वह इस शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली पहली आदिवासी महिला बन सकती हैं। एनडीए की उम्मीदवार के पास अब कुल 10,86,431 मतों में से 6.67 लाख से अधिक वोट हैं। मुर्मू की वोट हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है, जिसके नामांकन पत्र दाखिल करने के समय करीब 50 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर

महंगाई-GST को लेकर RS में विपक्षियों का विरोध, एकजुट हो पहुंच गए सदन के वेल में; PM की अपील बेअसर

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का पहला दिन विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ गया। उच्च सदन राज्य सभा में विपक्ष के सदस्यों ने महंगाई और वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) की दरों का मुद्दा उठाया। वे इस बाबत प्रदर्शन करते हुए सदन के वेल में चले गए। सोमवार (18 जुलाई, 2022) को सदन में ऐसा हाल तब देखने को मिला, जब सुबह सत्र की शुरुआत से पहले पीएम ने आशंका जताई थी कि संसद के भीतर गर्मी (विपक्ष के विरोध और हंगामे को लेकर बिना नाम लिए कहा था) रहेगी या नहीं। उन्होंने अपील करते हुए कहा था- हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मनाते हैं। वहां खुले मन से संवाद, वाद-विवाद, आलोचना और सही तरीके से विश्लेषण हो ताकि नीति- निर्णय में सकारात्मक योगदान हो सके। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी की मौजूदगी में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन

पीएम मोदी की मौजूदगी में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए  नामांकन किया। इस खास मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं। बता दें कि जगदीप धनखड़ मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वो हमेशा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

उद्धव ठाकरे को लगा एक और झटका, 12 सांसद अलग गुट की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात: MP

महाराष्ट्र से शिवसेना के एक सांसद ने सोमवार को दावा किया कि शिवसेना के 19 में से कम से कम 12 सांसद लोकसभा में एक अलग समूह बनाएंगे और औपचारिक पत्र सौंपने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में से करीब 40 विधायकों ने बगावत कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले धड़े को अपना समर्थन दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Monkeypox Cases In India: देश में मंकीपॉक्स के दूसरे केस की हुई पुष्टि, केरल में ही मिला दूसरा मामला

देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार बताया कि दुबई से पिछले हफ्ते राज्य पहुंचा 31 वर्षीय एक व्यक्ति जांच में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। यह राज्य के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला है। वीना जॉर्ज ने बताया कि 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है और उसका वहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। मरीज के संपर्क में रहे लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर

बेन स्‍टोक्‍स ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, वनडे क्रिकेट से की संन्‍यास की घोषणा

इंग्‍लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने घोषणा की है कि वो मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे। स्‍टोक्‍स ने 104 वनडे मैच खेले और इस प्रारूप में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंत अपने होमग्राउंड पर करेंगे। बेन स्‍टोक्‍स ने कहा, 'यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था। यह उतना मुश्किल नहीं था कि मैं अपने टीम के साथियों को इस प्रारूप में 100 प्रतिशत प्रदर्शन करके नहीं दिखा सकूं। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है।' पढ़ें पूरी खबर

कार्तिक आर्यन ने पैट्रियोटिक फिल्म के लिए कबीर खान से मिलाया हाथ, 2023 में शुरू होगी शूटिंग

कार्तिक आर्यन का करियर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। भूल भुलैया 2 की शानदार सफलता के बाद, कार्तिक को बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद अभिनेता के रूप में देखा जा रहा है। जैसा कि हम जानते हैं कोरोना के बाद ह‍िंदी फिल्‍मों की बॉक्‍स ऑफिस पर हालत बहुत खराब थी जिसने लोगों को परेशान कर द‍िया था। हालांकि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने जो धमाल मचाया, उसने बॉलीवुड के कई मेकर्स में उम्‍मीद की क‍िरण जगा दी। अब कार्तिक आर्यन की इसी सफलता के बीच उनको न‍िर्माता साज‍िद नाड‍ियाडवाला के साथ नई नई फिल्‍म ऑफर हुई है। कार्तिक की इस नई फिल्‍म की घोषणा कर दी गई है और इसका टाइटल अभी सामने नहीं आया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।