लाइव टीवी

Hindi Samachar 23 जुलाई: ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी गिरफ्तार, कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- मेरी बेटी बार नहीं चलाती

Updated Jul 23, 2022 | 19:38 IST

Hindi Samachar 23 July, 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार चलाती है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 23 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 23 July: शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। वहीं बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में ईडी की ओर से ये दूसरी गिरफ्तारी है। उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार चलाती है। ईरानी ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर मुखर रूख के कारण मेरी बेटी को निशाना बनाया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

West Bengal: शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। एसएससी घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम कल से यहां रूकी हुई थी। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में है। ईडी ने करीब 26 घंटे तक पार्थ चटर्जी से पूछताछ की थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Arpita Mukherjee: पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, एक दिन पहले घर में मिले थे 20 करोड़ रुपए

प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को उनके कोलकाता आवास से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अर्पिता मुखर्जी को राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ईडी की ओर से ये दूसरी गिरफ्तारी है। पढ़ें पूरी खबर​

मेरी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है, बार नहीं चलाती, मैं कोर्ट में जवाब मांगूंगी, कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी 18 साल की बेटी के गोवा में अवैध बार चलाने के आरोपों से इनकार किया। साथ की कांग्रेस के आरोपों पर स्मृति ईरानी का जवाब देते हुए कहा कि मेरी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है, बार नहीं चलाती। मैं कोर्ट में जवाब मांगूंगी। राहुल को मेरा चैलेंज 2024 में फिर अमेठी आएं। पढ़ें पूरी खबर

लगे कहीं ज्यादा मिलेगा सम्मान, तो वहां जाने को आप आजाद- शिवपाल से बोली SP, राजभर को भी दिया कड़ा पैगाम

उत्तर प्रदेश में चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव की सियासी लड़ाई शनिवार (23 जुलाई, 2022) को और गर्मा गई। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से दो टूक साफ कर दिया गया कि शिवपाल यादव को अगर लगता है कि उन्हें कहीं और अधिक सम्मान मिलेगा तो वह वहां जाने के लिए आजाद हैं। यह बात सपा की ओर से एक चिट्ठी जारी कर कही गई। इतना ही नहीं, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को कुछ ऐसा भी पैगाम पहुंचाया गया। खत में कहा गया- सपा लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है। बीजेपी के साथ आपका गठजोड़ है और लगातार बीजेपी को आप मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपको कहीं और अधिक सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। पढ़ें पूरी खबर

किसकी होगी शिवसेना, एकनाथ शिंदे- उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग ने बुलाया

महाराष्ट्र में अब भी शिवसेना की ही सरकार है। लेकिन गठबंधन का चेहरा और नाम बदला हुआ है। उद्धव ठाकरे की जगह एकनाथ शिंदे सीएम हैं और कांग्रेस-एनसीपी की जगह बीजेपी ने ले ली है। बागी विधायकों की अयोग्यता का मामला अदालत में है तो शिवसेना किसकी है यह मामला निर्वाचन आयोग के दफ्तर में है। आयोग ने शिवसेना के दोनों गुटों को दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ आठ अगस्त को दोपहर एक बजे बुलाया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि उन्हें 40 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके साथ ही संसद में 12 सांसदों ने राहुल शेवाले को अपना नेता बनाया और स्पीकर ओम बिरला से मान्यता देने की गुहार लगाई। पढ़ें पूरी खबर

भारत में होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आयोजन, दुनिया के दिग्‍गज क्रिकेटर्स बिखेरते दिखेंगे अपना जलवा

ग्‍लोबल टी20 क्रिकेट लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आयोजन भारत में होगा। एलएलसी ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि भारतीय फैंस के कारण यह फैसला लिया गया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन का आयोजन ओमान में हुआ था। सितंबर 2022 में होने वाले आगामी सीजन का का बेस भारत में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इस टी20 लीग में दुनियाभर के दिग्‍गज क्रिकेटर्स (जो संन्‍यास ले चुके हैं) शिरकत करते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Deepesh Bhan Dies: नहीं रहे Bhabiji Ghar Par Hain के 'मलखान', क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े और चली गई जान

एंड टीवी के लोकप्रिय शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान (41) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए दीपेश भाग गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका निधन हो गया। दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर घर घर में पसंद किए जाने वाले एक्‍टर दीपेश भान किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। इस सीरियल की बदौलत उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।