लाइव टीवी

मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, मोदी जी ने किसानों की आत्मा, छाती और दिल में चाकू मार दिया: राहुल गांधी

Updated Dec 12, 2021 | 15:25 IST

Mahangai Hatao Rally in Jaipur: जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं।

Loading ...
सरकार पर बरसे राहुल, बोले- मैं हिन्दुत्ववादी नहीं, हिंदू हूं
मुख्य बातें
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
  • जयपुर में आयोजित महंगाई हटाओ रैली में शामिल हुए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता
  • रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने भी यूपी तथा केंद्र सरकार को लिया निशाने पर

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में आज कांग्रेस ने विशाल रैली (Mahangai Hatao Rally) की। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी औऱ राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की। महंगाई हटाओ रैली के बहाने कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और सरकार पर जमकर हमला बोला। जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि  राहुल ने कहा कि आप सभी हिन्दू हैं, हिन्दुत्ववादी सत्ता के भूखे होते हैं। राहुल ने कहा कि 2014 से हिन्दुत्ववादी सत्ता में हैं, हिन्दू सत्ता से बाहर हैं और हमें इन हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है।

हिंदू औऱ हिंदुत्वादी में फर्क

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्वादी नफरत से भरा होता है जबकि हिंदू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है।  राहुल गांधी ने कहा कि हिंदु और हिंदुत्वादी में फर्क समझाते हुए कहा कि दो शब्दों की आत्मा एक जैसी नहीं हो सकती है। कांग्रेस महासचिव ने कहा,  'मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं। इस देश में दो शब्दों की टक्कर है। एक शब्द हिंदू और एक हिंदुत्व है। ये दोनों एक शब्द नहीं हैं, ये अलग अलग शब्द हैं. महात्मा गांधी हिन्दू थे और गोडसे हिन्दुत्वादी था। महात्मा गांधी ने पूरी जिंदगी सच को ढूंढने बीता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मारी। हिंदुत्ववादी अपनी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है उसको सत्य से कुछ लेना देना नहीं है उसे सिर्फ सत्ता चाहिए और उसके लिए वो कुछ भी कर देगा।'

किसानों का जिक्र कर सरकार पर हमला

किसानों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'किसान इस देश की रीढ़ है. मोदी जी ने किसानों की आत्मा, छाती और दिल में चाकू में मार दिया, वो भी आगे से नहीं पीछे से। क्योंकि हिंदुत्ववादी हैं, हिंदू होते तो आगे से वार करते। बाद में हिंदुओं के विरोध के कारण हिंदुत्ववादी मोदी जी ने जी माफी मांग ली है। इन्होंने संसद में किसानों की मौत के लिए मौन तक नहीं करने दिया। बाद में पंजाब की सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया और रोजगार दिया। मैंने संसद में 500 किसानों की लिस्ट दी।'

महंगाई पर सरकार को घेरा

महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए राहु लगांधी ने कहा, 'गैस, तेल, आटा, पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज हम दो, हमारे दे का राज है- अंबानी और अडाणी का है। उनकी गलती नहीं है, क्योंकि उन्हें तो दिया जा रहा है। सुबह उठते ही मोदी जी सोचते हैं कि आज दोस्तों को क्या दिया जाए, चलो आज किसान के खेत दे देते हैं, आज एयरपोर्ट दे देते हैं। अंबानी और अडाणी रोजगार नहीं दे सकते हैं रोजगार छोटा व्यापारी ही दे सकता है।'

किसान और छोटे व्यापारी पैदा करते हैं रोजगार

राहुल गांधी ने कहा, 'कोरोना हुआ बाकि देशों ने अपने लोगों की जेब में पैसा दिया लेकिन मोदी जी कुछ देने की बजाय रेल और बसें तक बंद कर दीं कहा पैदल जाओं.. रोजगार की बात करते हो आज 60 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। लोग दो तीन उद्योगपति पैदा नहीं कर सकते हैं, रोजगार लाखों व्यापारी, और किसान पैदा करते हैं।  मैं हिंदुत्वादी नहीं हिंदू हूं, मैं डरता नहीं हूं और सच बोलता हूं। चीन ने अरुणाचल और लद्दाख में हमारी जमीन ली, 700 किसान मारे गए हैं लेकिन मोदी जी कहते हैं कुछ नहीं हुआ है। अब देश आगे बढ़ेगा और इनके खिलाफ खड़े होएगा। आप इतनी दूर से आए, आप कांग्रेस की रीढ़ हो। आप डरो मत, डरने की कोई जरूरत नहीं है। दिल से आपका धन्यवाद।'

इस रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।