लाइव टीवी

सेना में शामिल होने के बाद ये बोलीं निकिता कौल, 2019 में पुलवामा में शहीद हुए थे पति मेजर विभूति

Updated May 29, 2021 | 15:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Nikita Kaul: 2019 में पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल सेना में शामिल हो गई हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
लेफ्टिनेंट निकिता कौल
मुख्य बातें
  • पुलवामा में शहीद सैन्यकर्मी की पत्नी सेना में शामिल
  • शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के पदचिह्नों पर चलते हुए निकिता कौल सेना में शामिल
  • मेजर विभूति 2019 में पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की विधवा निकिता कौल सेना में शामिल हो गई हैं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए। मेजर विभूति फरवरी 2019 में पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

नितिका कौल ने चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट किया और अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया है।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट निकिता ने कहा, 'मैंने उसी यात्रा का अनुभव किया है जिससे वह गुजरा है। मुझे विश्वास है कि वह हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है। मैं हर किसी को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिसने भी मुझमें विश्वास दिखाया।' 

रक्षा मंत्रालय, उधमपुर के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया है। पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया, 'पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए।' 

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले में 'शहीद विभूति ढौंडियाल' की पत्नी के जज्बे को सलाम, ज्वाइन की आर्मी, बनीं 'लेफ्टिनेंट निकिता'

कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में आईं निकिता

मेजर ढौंडियाल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को लेकर उन्हें शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था। मेजर ढौंडियाल की शादी उनके निधन से महज नौ महीने पहले ही हुई थी। इसके बाद निकिता कौल ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में शामिल होने का प्रेरक निर्णय लिया। पति की मौत के ठीक छह महीने बाद निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) का फॉर्म भरा। उन्होंने परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) के साक्षात्कार में भी सफलता प्राप्त की। वह अपने प्रशिक्षण के लिए चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गई थीं। उस समय उन्होंने कहा था, 'मैंने बड़े नुकसान से उबरने के लिए अपना समय लिया और शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा में बैठने का फैसला धीरे-धीरे हुआ। पिछले साल सितंबर में फॉर्म भरना एक बड़ा फैसला था। लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं भी अपने पति की तरह इसी रास्ते पर चलना चाहती हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।