लाइव टीवी

100 Crore Corona vaccination :100 करोड़ डोज का कीर्तिमान रचेगा भारत, मनेगा जश्न, ट्रेन-प्लेन से होगी घोषणा

Updated Oct 21, 2021 | 08:35 IST

Celebrations on 100 crore doses of vaccine : इस विशेष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को राज्यों में टीकाकरण केंद्रों पर भेजेगी। स्पाइस जेट अपने विमानों पर '100 करोड़' का आंकड़ा प्रदर्शित करेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाएगा।
मुख्य बातें
  • कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने में देश में जश्न मनाया जाएगा
  • केंद्र एवं राज्य सरकारों ने की है विशेष तैयारी, ट्रेनों, विमानों से कीर्तिमान बनने की होगी घोषणा
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन मंडाविया लाल किले से एक ऑडियोवीडियो गीत जारी करेंगे

नई दिल्ली : भारत में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ के पार होने वाला है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना महामारी (Corona Crisis) के खिलाफ जंग में भारत कीर्तमान बनाएगा। इसके साथ ही यह आंकड़ा छूने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। इससे पहले चीन अपने यहां 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगा चुका है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारी की गई है।

रेलगाड़ियों, विमानों से होगी कीर्तिमान की घोषणा

टीकाकरण का अभियान जब 100 करोड़ के पार पहुंचेगा तो इस विशेष अवसर पर रेलगाड़ियों, विमानों एवं पानी के जहाजों से लाउडस्पीकर के जरिए इस कीर्तिमान की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन मंडाविया लालकिले से टीकाकरण अभियान पर एक विशेष वीडियो फिल्म जारी करेंगे। इस मौके पर लाल किले पर तिरंगा भी फहराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को राज्यों में टीकाकरण केंद्रों पर भेज रही है। स्पाइस जेट अपने विमानों पर '100 करोड़' का आंकड़ा प्रदर्शित करेगी। राज्य सरकारों ने भी अपने यहां कार्यक्रमों की तैयारी की है।

कीर्तिमान बनने पर ये होंगे कार्यक्रम

  • इस विशेष मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में एक समारोह आयजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। 
  • विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपने विमानों पर 100 करोड़ का आंकड़ा प्रदर्शित करेगी। 
  • 100 करोड़ का कीर्तिमान रचने पर विमान, जहाज, मेट्रो एवं रेलवे स्टेशन से लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा की जाएगी। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन मंडाविया लाल किले से एक ऑडियोवीडियो गीत जारी करेंगे। 
  • आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की योजना 100 हेरिटेज साइट पर तिरंगे को रोशनी से रोशन करने की योजना है। 
  • गुजरात सरकार अपने यहां टीककारण जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम करने की तैयारी में है। 
  • इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार सोशल मीडिया पर #vaccinecentury ट्रेंड कराने का भी कार्यक्रम बनाया है। 

देश में टीकाकरण अभियान से जुड़ी कुछ अहम बातें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।