लाइव टीवी

उफ्फ! आखिर कहां जाकर थमेगा ये कोरोना, 24 घंटों में 3 लाख से अधिक केस

Updated Apr 22, 2021 | 09:51 IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 3 लाख से अधिक संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
उफ्फ! आखिर कहां जाकर थमेगा ये कोरोना, 24 घंटों में 3 लाख से अधिक केस

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने गुरुवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम किया, जब देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए। यह न केवल भारत, बल्कि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे बड़ी संख्‍या है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में 3 लाख से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए थे, लेकिन अब भारत ने बीते 24 घंटों के दौरान उससे भी अधिक आंकड़े दर्ज किए गए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाला है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोविड-19 के लगभग 3.15 लाख कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह पहली बार है, जब देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने तीन लाख का आंकड़ा पार किया है। एक दिन पहले बुधवार को यहां 2.95 लाख से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए थे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में एक बार फिर 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।

भारत के नाम एक चिंताजनक रिकॉर्ड

एक दिन में लगभग 3.15 कोविड केस के साथ ही भारत ने दुनिया में कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले अमेरिका में 2 जनवरी, 2021 को को 3 लाख 310 केस दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण की सबसे बड़ी संख्‍या थी। लेकिन अब यह चिंताजनक रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद अब दूसरे नंबर पर है, जबकि ब्राजील तीसरे नंबर पर है।

देश में पहली बार 15 अप्रैल को दो लाख से अधिक कोविड केस दर्ज किए थे और अब 7 दिन बाद ही 22 अप्रैल को पहली बार 3 लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3 लाख 14 हजार 835 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्‍या 2,104 रही। इसके साथ ही देश में कुल कोविड केस बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गए हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्‍या 1 लाख 84 हजार 657 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्‍त कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 22 लाख 91 हजार 428 हैं, जबकि 1 करोड़ 34 लाख 54 हजार 880 लोग अब तक संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे। देशभर में अब तक कुल 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 वैक्‍सीनेशन हुआ है।

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार

कोविड-19 की पहली लहर में संक्रमण के रोजाना मामलों में कभी 1 लाख का आंकड़ा पार नहीं किया था। पिछली बार देश में जब कोरोना पीक पर था, 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक केस 16 सितंबर, 2020 को दर्ज किए गए थे, जो 97 हजार 894 था। लेकिन इस बार अब तक तक के सारे रिकॉर्ड रोज ध्‍वस्‍त हो रहे हैं और कोविड संक्रमण एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। यहां को पहली बार 5 अप्रैल, 2021 को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 24 घंटों में 1 लाख का आंकड़ा पार किया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।