नई दिल्ली : देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां शनिवार को कोविड के 1.41 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक्टिव केस आंकड़ा 5 लाख को छूने के करीब पहुंच गया है। संक्रमण दर में भी भारी उछाल है, जो 9 फसदी से अधिक दर्ज की गई है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 150 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 मरीजों के जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या जहां 3,53,68,372 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गई है।
10 जनवरी से लगेगा 'बूस्टर डोज', जानें आपको कैसे और किस वैक्सीन की मिलेगी तीसरी खुराक
4.72 लाख हुए एक्टिव केस
देश में बढ़ते कोविड केस के बीच संक्रमण दर और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को यहां पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसदी दर्ज की गई, जो एक दिन 7.74 फीसदी थी। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी बीते एक दिन में बड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को जहां देशभर में कोविड के कुल एक्टिव केस 3,71,363 दर्ज किए गए थे, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 4,72,169 हो गया।
जानिए कैसे दी जाती दुनिया की पहली DNA और नेजल वैक्सीन, इस तरह काम करती है बूस्टर डोज
कोरोना वायरस के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें जीनोम सीक्वेंसिंग से अब तक ओमिक्रोन के 3,071 मामलों की पुष्टि हुई है। देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रोन के इतने मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 876 मामले हैं। ओमिक्रोन के जिन मामलों का पता चला है, उनमें इससे उबर चुके मरीजों की संख्या 1,203 बताई गई है।