लाइव टीवी

कोविड केस में बड़ा उछाल, 24 घंटों में दर्ज किए गए 72 हजार से अधिक नए मामले

Updated Apr 01, 2021 | 11:21 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बीते 24 घंटों के दौरान बड़ा उछाल देखा गया है। 72 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो इस साल एक दिन का सबसे अधिक बढ़ोतरी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
कोविड केस में बड़ा उछाल, 24 घंटों में दर्ज किए गए 72 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटों में यहां 72 हजार से अधिक नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 450 से अधिक लोगों की जान गई है। यह बीते करीब एक महीने में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्‍या में 24 घंटों के दौरान सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोविड-19 के 72,330 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 459 लोगों ने इस घातक संक्रमण की वजह से जान गंवाई है। यह इस साल कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बाद से एक दिन में संक्रमण और मृतकों की सबसे बड़ी संख्‍या है। करीब 116 दिन बाद एक दिन में वायरस से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के मामलों की बात करें तो इससे पहले 11 अक्टूबर, 2020 को एक दिन में 74 लाख 383 नए मामले दर्ज किए गए थे। 

देश में 5.84 लाख अधिक एक्टिव केस

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 40,382 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दी गई। देश में संक्रमण के कुल एक्टिव केस 5 लाख 84 हजार 55 हैं, ज‍बकि 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 683 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्‍या 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरीजों के ठीक होने की दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। इस वक्‍त देश में रिकवरी रेट 93.89 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.33 प्रतिशत है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में टीकाकरण जोरशोर से जारी है। अब तक 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 टीके लगाए जा चुके हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।