लाइव टीवी

मप्र : पन्ना में किसान की किस्मत खुली, खान में मिला बेशकीमती हीरा

Updated May 04, 2022 | 23:50 IST

यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं गरीब आदमी हूं। मेरी कृषि भूमि छोटी है। मैं मजदूरी भी करता हूं। मैं पिछले तीन महीनों से कड़ी मेहनत से इस खदान को खोद रहा था और भगवान ने मुझे यह हीरा दे दिया। उसे मैंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है।’

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पन्ना में खुदाई में किसान को मिला हीरा।

पन्ना (मध्य प्रदेश) : जिले में एक गरीब किसान को सरकार से पट्टे पर ली गई उथली खदान की खुदाई में 11.88 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है।हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रताप सिंह यादव को जिले के पट्टी इलाके में खुदाई के दौरान यह हीरा मिला है। 

यादव सीमांत किसान है
उन्होंने बताया कि यादव सीमांत किसान है और मजदूरी भी करता है। उन्होंने बताया कि यह उज्जवल किस्म का हीरा है, जिसकी कीमत बाजार में ऊंची होती है। पटेल ने बताया कि अगली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा और नीलामी से मिलने वाली रकम का 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि यादव को दे दी जाएगी। इस हीरे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है।

बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेगा राशि
यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं गरीब आदमी हूं। मेरी कृषि भूमि छोटी है। मैं मजदूरी भी करता हूं। मैं पिछले तीन महीनों से कड़ी मेहनत से इस खदान को खोद रहा था और भगवान ने मुझे यह हीरा दे दिया। उसे मैंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है।’
यादव ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने लिए व्यवसाय खड़ा करने और बच्चों की शिक्षा पर करना चाहते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।