लाइव टीवी

Maharashtra politics: संकट में उद्धव ठाकरे सरकार, क्या BJP बना सकती है सरकार? समझें बहुमत का गणित

Updated Jun 21, 2022 | 17:23 IST

Maharashtra politics: एकनाथ शिंदे के साथ 30 से ज्यादा विधायकों ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी है। इससे महा विकास अघाडी सरकार संकट में हैं। यहां समझें कि राज्य में किसकी सरकार बन सकती है।

Loading ...
देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार संकट में आ गई है। दरअसल, शिवसेना में बगावत हो गई है। शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत हुई है। अभी तक 35 विधायक बागी हुए हैं। ये सभी विधायक शिवसेना के बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बागी विधायकों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में देखना होगा कि जो स्थिति पैदा हुई है क्या उससे महा विकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी।

खबरों के मुताबिक बीजेपी की तरफ से शिंदे को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है। बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। बीजेपी को 39 विधायकों की जरूरत है। महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए। बीजेपी को 25 के करीब शिवसेना के बागी विधायकों का साथ मिल सकता है, इसके अलावा 18-20 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का साथ मिल सकता है। ऐसे में बीजेपी की सरकार बन सकती है।

दल बदल नियम क्या?

  • टूट के लिए दो तिहाई विधायक की जरूरत
  • विधानसभा में शिवसेना के 53 विधायक हैं
  • शिंदे को 36 विधायकों का साथ जरूरी है
  • अभी 35 विधायक सूरत के होटल में मौजूद
  • 37 विधायक शिवसेना से टूटे तो दल बदल कानून नहीं
  • 37 विधायक साथ आए तो बीजेपी सरकार संभव
  • बीजेपी के 106 विधायक से 37 जुड़े तो 143 का आंकड़ा
  • सरकार के लिए बीजेपी को 2 और विधायकों की जरूरत है 

उद्धव से शिंदे क्यों नाराज?

  • लगातार अपनी अनदेखी से नाराजगी
  • 2019 से मातोश्री से लगातार दूरी बढ़ी
  • अनिल परब को तरजीह से नाराजगी
  • शिंदे के मंत्रालय की फाइल उद्धव देखते थे
  • सीएम दफ्तर से फाइलें क्लियर होती थीं
  • मंत्रालय के बड़े प्रोजेक्ट अटकने से नाराज
  • मंत्रालय के 2 हजार प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में
  • समर्थक विधायकों को फंड मिलने में दिक्कत
  • मंत्रालय में ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार नहीं

संजय राउत के बोल- 2 दिन के लिए ED का कंट्रोल हमें दे दें फडणवीस भी शिवसेना को वोट देंगे

शिवसेना के 35 बागी विधायक सूरत में, हरकत में एमवीए

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।