लाइव टीवी

कोरोना की 'चाल' से और सतर्क होने की जरूरत, 24 घंटे में 62 हजार से अधिक केस दर्ज

Updated Mar 27, 2021 | 11:52 IST

देश में कोरोना संक्रमित लोगों के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो भयावह है। पिछले 17 दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।

Loading ...
कोरोना के आंकड़ों में हर दिन हो रहा है इजाफा
मुख्य बातें
  • पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 62 हजार से ज्यादा केस किए गए दर्ज
  • महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित
  • कोरोना के डबल म्यूटेंट के भी केस दर्ज

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई।भारत में 16 मार्च (24,492), 24 मार्च (47,262)और 26 मार्च (59,118) से मामलों में तेजी देखने को मिली है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के अधिकांश मामले महाराष्ट्र और पंजाब से हैं।


पिछले 17 दिन से कोरोना के केस में इजाफा
देश में बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है।पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत के साथ, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई। देश में कोरोना के 4,52,647 सक्रिय मामले हैं।एक दिन में 30,386 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक कुल 1,12,95,023 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।देश में अब तक 5.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब उपचार पाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 प्रतिशत रह गई है।देश में 24 घंटे की अवधि में 62,258 नए मामले सामने आए, जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक हैं। संक्रमण से 291 और मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई।

पिछले साल 16 अक्टूबर को थे 63 हजार केस
पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे।आंकड़ों में कहा गया है कि अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,95,023 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.35 फीसदी तक रह गई है।भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, यह संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़ा को पार कर गई थी।

यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 26 मार्च तक देशभर में 23,97,69,553 नमूनों की जांच की जा चुकी है, शुक्रवार को 11,64,915 नमूनों की जांच हुई है।देश में हुई 291 नई मौतों में 112 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 22, केरल में 14 और कर्नाटक में 13 मौतें हुई हैं।

अब तक एक लाख 60 हजार से अधिक की मौत
देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,61,240 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 53,907, तमिलनाडु में 12,650, कर्नाटक में 12,484, दिल्ली में 10,987, पश्चिम बंगाल में 10,320, उत्तर प्रदेश में 8,779, आंध्र प्रदेश में 7,203 और पंजाब में 6,576 मौतें हुई हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।