लाइव टीवी

शशि थरूर को मांगनी पड़ी माफी, पीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे से है संबंध

Updated Mar 27, 2021 | 12:48 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश दौरे पर कहा था कि उन्होंने वहां के मुक्ति संग्राम में सत्याग्रह किया था। ये बात अलग है कि विपक्ष खासतौर से कांग्रेस उन पर निशाना साध रही है

Loading ...
शशि थरूर, नेता, कांग्रेस
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी के सत्याग्रह वाले बयान पर कांग्रेस के नेताओं ने कसा था तंज
  • शशि थरूर ने बाद में ट्वीट कर मांगी माफी, बोले कि उनसे बयान सुनने में हुई थी गलती
  • बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में भारत के योगदान का कर रहे थे जिक्र

नयी दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा के बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी को लेकर बहस छिड़ गई, जिसमें प्रधानमंत्री ने ‘‘बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह’’ करने की बात कही।प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर ढाका में आयोजित मुख्य समारोह में वर्ष 1971 के युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां पाकिस्तान की सेना ने जो जघन्य अपराध और अत्याचार किए, उनकी तस्वीरें विचलित करती थीं और भारत में लोगों को कई-कई दिन तक सोने नहीं देती थीं।

सुबह को आलोचना वाला ट्वीट, शाम को माफी
इसके साथ ही कांग्रेस नेता शशि थरूर  ने कहा कि यह कितनी हास्यास्पद बात है कि जिस आयरन लेडी ने बांग्लादेश को मुक्त कराया उस महिला शख्सियत इंदिरा गांधी का नाम पीएम मोदी ने नहीं लिया। लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला की पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का नाम लिया था तो उन्होंने माफी मांग ली। शशि थरूर ने कहा कि जब उनसे कोई गलती होती है और उन्हें पता चलता है तो माफी मांगने में देरी नहीं करते हैं। 

सत्याग्रह और इंदिरा गांधी के नाम ना लेने पर भड़की थी कांग्रेस
मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।’’प्रधानमंत्री की टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय ज्ञान : हमारे प्रधानमंत्री बांग्लादेश को भारतीय ‘फर्जी खबर’ का स्वाद चखा रहे हैं। हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया।’’


कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी निशाना साधते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संपूर्ण राजनीतिक विज्ञान’’ करार दिया।
इस पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया> क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश को पहचान दिलाने के लिए जन संघ द्वारा आयोजित सत्याग्रह का हिस्सा थे, हां, वह इसका हिस्सा थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।