- देश के कई राज्यों में फिर से डराने लगी है कोरोना की रफ्तार
- पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में सामने आए 40 हजार के करीब नए मामले
- महाराष्ट्र में विस्फोटक होते जा रहे हैं हालात
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर 40 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। कोरोना की यह रफ्तार वाकई में डराने वाली हैं। बढ़ती रफ्तार में सबसे अधिक योगदान महाराष्ट्र का है जहां नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और नए मामलों में करीब 60 फीसदी योगदान केवल महाराष्ट्र का है। वहीं देश भर में कोविड के परीक्षणों की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है।
चालीस हजार के करीब केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हो गई हैं। इस अवधि के दौरान 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है।' वहीं देश में अभी तक देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
पांच राज्यों में लगातार वृद्धि
वहीं टेस्टिंग की बात करें तो 18 मार्च को देश में 10 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट किए गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए। पांच राज्यों, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोविड के नए मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोरोना के सामने आये नये मामलों में से करीब 79 प्रतिशत नए मामले इन पांच राज्यों में दर्ज किये गए।
महाराष्ट्र दे रहा है टेंशन
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नये मामले सामने आये जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं। इन नये मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई है। बृहस्पतिवार को 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53,138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।