लाइव टीवी

Sanjay Raut की गिरफ्तारी पर Aaditya Thackeray बोले- Shiv Sena को खत्म करने की हो रही है साजिश

Updated Aug 01, 2022 | 15:01 IST

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पार्टी नेता संजय राउत का बचाव करते हुए कहा है कि राज्य में गलत के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
Sanjay Raut की गिरफ्तारी पर Aaditya Thackeray ने साधा निशाना
मुख्य बातें
  • शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने किया संजय राउत का बचाव
  • आदित्य ठाकरे बोले- लोगों में फूट डालने की कोशिश हो रही है
  • आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल के बयान का भी दिया हवाला

Patra Chawl Scam Live Updates: Sanjay Raut की की गिरफ्तारी पर Shiv Sena नेता Aaditya Thackeray ने बड़ा बयान दिया है, उन्हींने सीधे तौर पर BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि - 'Raut की गिरफ्तारी ShivSena को खत्म करने की साजिश के तहत हुई है, Maharashtra की।आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।' सिंधुदुर्ग में एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया और निशाना बनाया जा रहा है।

क्या कहा आदित्य ठाकरे ने

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'जब उद्धव जी सीएम थे तो किसी को नहीं लगा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। लेकिन अब जानबूझकर क्षेत्रवाद लाया जा रहा है...लोगों में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। वे महाराष्ट्र को नीचे ले जाना चाहते हैं और इसे 5 भागों में विभाजित करना चाहते हैं। महंगाई और बेरोजगारी है। लेकिन केवल एक चीज जिस पर लोग ध्यान केंद्रित कर रहे हैं वह है- राजनीति और अन्य दलों के विधायकों को तोड़ना। आप जानते हैं कि राज्यपाल ने हाल ही में क्या कहा। उन्होंने जानबूझकर ठाणे और मुंबई का नाम लिया जहां चुनाव होने जा रहे हैं।'

संसद सत्र के तीसरे हफ्ते में भी हंगामा, महंगाई, झारखंड में सरकार गिराने, ED की कार्रवाई पर विपक्ष ने दिखाए तेवर

बचाव में उतरी शिवसेना

इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। विखरोली से विधायक सुनील राउत ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘शिवसेना और उद्धव जी मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं। (संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ) हमारी लड़ाई शुरू हो गई है।’

कैसे सामने आया पात्रा चॉल भूमि घोटाला? जिसमें फंसे शिवसेना सांसद संजय राउत

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।