- यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी ने अपने आवास पर की अहम सुरक्षा बैठक
- यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए नया Twitter हैंडल जारी किया गया
- ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लगातार किया जा रहा है रेस्क्यू
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम जारी है। इस बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर सुरक्षा मामलों को लेकर एक अहम बैठक की जिसमें यूक्रेन संकट को लेकर चर्चा हुई। इस बीच विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए एक नया समर्पित ट्वीटर हैंडल बनाया है। इसके जरिए फंसे हुए छात्र और नागरिक अपनी जानकारी दे सकेंगे और सरकार उन्हें निकालने में मदद करेगी।
कंट्रोल रूम बनाए
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं हैं जो चौबीस घंटे काम करेगें। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य के साथ सीमा पार करने वाले बिंदुओं के माध्यम से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24x7 नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
2 हजार लोगों को निकाला
इससे पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि भारत ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अभी तक अपने करीब 2,000 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है और वहां फंसे अन्य नागरिकों को पड़ोसी देशों की सीमाओं पर स्थित विभिन्न ट्रांजिट प्वाइंट के माध्यम से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। पत्रकारों से बातचीत में श्रृंगला ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन और रूस के राजदूतों से अलग-अलग बैठकें की हैं और यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों का लोकेशन साझा किया है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।