लाइव टीवी

बर्लिन पहुंचे PM Modi, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Updated May 02, 2022 | 11:49 IST

तीन देशों की यात्रा के तहत पीएम मोदी बर्लिन पहुंच गए हैं। होटल एडलॉन केम्पिंस्की पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Loading ...
PM Modi पहुंचे Berlin, 3 देशों से मोदी देंगे शांति संदेश !
मुख्य बातें
  • PM Modi पहुंचे Berlin, 3 देशों से मोदी देंगे शांति संदेश !
  • पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे
  • 8 वैश्विक नेताओं और 50 बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे पीएम

बर्लिन: PM Modi आज से यूरोप दौरे पर है, आज पीएम Berlin पहुंच चुके हैं। जर्मनी की राजधानी Berlin में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने के दौरान कुछ दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली। एक छोटी बच्ची ने पीएम को उनकी पेंटिंग भेंट की जिस पर पीएम ने पूछा कि ये पेंटिंग क्यों बनाई तो बच्ची का जवाब था आप मेरे आईकॉन हो। वहीं एक बच्चे ने प्रधानमंत्री को देशभक्ति वाला गीत भी सुनाया...आप भी देखिए ये दिलचस्प वीडियो-

भारतीय समुदाय कर रहा है पीएम के संबोधन का इंतजार

प्रधानमंत्री आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे।  भारतीय समुदाय के सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा, 'हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए। उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए उत्सुक हैं।'

कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने किया वर्चुअली, कहा- भारतीय कहीं भी रहे भारतीयता नहीं भूलता

ऐसा है कार्यक्रम

तीन देशों की यात्रा के दौरान 25 कार्यक्रमों में शमिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  
मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। 
साल की पहली विदेश यात्रा के दौरान 50 वैश्विकव्यवसायियों से भी बातचीत करेंगे पीएम मोदी

तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात के अलावा पीएम मोदी 50 बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी तीन देशों के नेताओं के अलावा भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे।

आज यूरोप दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- ये दौरा चुनौतियों से भरे समय में कर रहा हूं

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।