लाइव टीवी

पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- राज्य के लिए मिलकर करेंगे काम

Updated Mar 16, 2022 | 15:53 IST

भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में राज्यपाल ने मान को शपथ दिलाई। इंकलाब के नारे के साथ शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी है।

Loading ...
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्य बातें
  • मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
  • पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीटें मिली हैं
  • उनकी सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की तकलीफों को दूर करेगी: भगवंत मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री भगवंत मान जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।

बुधवार को भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बने। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत AAP के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में मान ने शपथ ली, जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं से घमंड न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब में रहकर देश को ठीक करूंगा। दिल्ली जैसे स्कूल पंजाब में बनाएंगे, मुझे यहां किसी की शिकायत नहीं करनी, मुझे यहां किसी को ललकारना नहीं है। जनता सबसे बड़ी है और हम सबका सम्मान करते हैं। मान ने कहा कि केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति सुधारी, हम आज से ही काम शुरू कर देंगे। एक दिन भी बर्बाद नहीं करेंगे। 

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली। समारोह के बाद मान ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की तकलीफों को दूर करेगी। शपथ ग्रहण समारोह में गुरदास मान, करमजीत अनमोल, गायक-राजनेता व कांग्रेस से सांसद मोहम्मद सदिकी और अमर नूरी सहित तमाम गायक और कलाकार मौजूद थे।

आखिर क्यों भगवंत मान के शपथ में सब होगा बसंती, क्या है इसके पीछे का राज

इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ भगवंत मान ने ली CM पद की शपथ, कहा- जनता के प्‍यार का कर्ज उतारूंगा

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।