Agnipath Scheme : सेना के तीन अंगों आर्मी, वायु सेना एवं नौसेना में युवाओं के शामिल होने के लिए सरकार ने मंगलवार को सुनहरा अवसर पेश किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों प्रमुखों के साथ 'अग्निपथ' योजना लॉन्च की। इस योजना के जरिए युवा चार साल तक सेना में सेवा देंगे। चार साल की सेवा के बाद इन युवाओं के पास सेना एवं सरकार के अन्य विभागों से जुड़े रहने का मौका तो होगा ही। अब गृह मंत्रालय ने भी इस योजना का समर्थन और स्वागत किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना में चार साल पूरा करने वाले 'अग्निवीरों' को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) एवं असम राइफल की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
सैनिकों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी
इस योजना के तहत सेना में सैनिकों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत 6 महीने की ट्रेनिंग और 3.5 साल की सेवा के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी किया जाएगा। साढ़े 17 साल से ऊपर के 12वीं पास युवक और युवतियां अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से सेना में कार्यरत जवानों की एवरेज उम्र भी 32 साल से घटकर 26 साल पर आ जाएगी।
अग्निपथ योजना हुई लॉन्च, कौन बन सकता है अग्निवीर,जानिए योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स
योजना की खास बातें
- 'अग्निपथ' योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती
- 'अग्निपथ' योजना में काम करने वाले युवा कहलाएंगे 'अग्नवीर'
- इन युवाओं को प्रति महीने आकर्षक वेतन एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे
- चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 'अग्निवीरों' को 'सेवा निधि' पैकेज दिया जाएगा
- इस साल इस योजना के तहत 46,000 'अग्निवीरों' की भर्ती होगी
- 'अग्निवीरों' की भर्ती के लिए 90 दिनों में अभियान शुरू होगा
- 'अग्निवीरों' का पहला बैच जुलाई 2023 से सेना में सेवा देगा
- 'अग्निपथ' योजना बाद में महिलाओं के लिए भी शुरू होगी
- अग्निवीरों को 48 लाख का बीमा कवर
- वेतन लाभ नियमित सेना के बराबर मिलेगा
- पहले साल 30 हजार की सैलरी पर 21 हजार इनहैंड
- पहले साल की सैलरी पर 900 कॉर्प्स फंड
- दूसरे साल 33 हजार की सैलरी पर 23,100 इन हैंड
- तीसरे साल 36 हजार 500 की सैलरी पर 25,580 इन हैंड
- चौथे साल 40 हजार की सैलरी पर 28 हजार इन हैंड
- अग्निवीरों को ग्रेच्युटी और पेंशन की सुविधा नहीं
सरकारी विभागों में भी मिलेगी वरीयता
अग्निपथ योजना की घोषणा के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक और बड़ी घोषणा करके यह बताया कि सभी सरकारी मंत्रालय और विभाग जल्द ही एक फैसला करने वाले हैं जिसमें इन अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी यानी इन अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति पर ढेर सारे अवसर भी मिलेंगे।