जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नेटवर्क का खुलासा होने लगा है। जयपुर से आई सुरक्षा एजेंसियों ने जिले के फलसूंड गांव से एक और युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पकड़ा गया युवक फतन खान फलसूंड में टायर की दुकान चलाता है। सुरक्षा एजेंसियां फतन खान से पूछताछ कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में जुड़े और लोगों के नेटवर्क का खुलासा करने में लगी है।
दरअसल बुधवार को चांधन गांव से पकड़े गए नवाब खान से जयपुर में कड़ी पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि नवाब ने पूछताछ में फतन खान का नाम लिया है। फतन खान के बारे में जानकारी मिली है कि वो भी नवाब खान के साथ पाकिस्तान गया था। पाकिस्तान में वो खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया। भारत और सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने के एवज में उसके बैंक खाते में पैसे भी आए।
चलाता है टायर की दुकान
नवाब खान की निशानदेही पर शुक्रवार देर रात तक फतन खान को डिटेन करने की जानकारी मिली। फतन खान बाड़मेर के शिव गांव का निवासी है। जैसलमेर के फलसूंड गांव में वो लगभग 10 साल पहले आया और वहां उसने टायर ट्यूब कि दुकान लगाई। इस दौरान वो नवाब के संपर्क में कैसे आया और किस तरह से उसने पाकिस्तान कि यात्रा की, ये सब पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां फतन और नवाब से लगातार पूछताछ कर रही है। नवाब से जुड़े और भी लोगों से पूछताछ होने की संभावना जताई जा रही है।