लाइव टीवी

Rashtravad: उद्धव ठाकरे के सामने इस्तीफा ही विकल्प? संजय राउत के बिगड़े बोल ने उद्धव का खेल किया खराब !

Updated Jun 27, 2022 | 21:14 IST

डिप्टी स्पीकर अगली सुनवाई तक विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं लेंगे ...कोर्ट ने साफ साफ कहा कि कोई भी इस मामले में दखल नहीं देगा, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में विधायकों की सुरक्षा की बात कही और महाराष्ट्र सरकार को सभी 39 बागी विधायकों की सुरक्षा का आदेश दिया ..

Loading ...

क्या महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में उद्धव ठाकरे की सरकार कागज में गिर गई है  ...क्या उद्धव ठाकरे के पास अब इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है, क्योंकि आज महाराष्ट्र की सियासत की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उससे तो ऐसा ही लगता है ...आज उद्धव ठाकरे गुट को सुप्रीम कोर्ट के करारा झटका लगा है ...सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट की दोनों याचिकाओं को स्वीकर करते हुए अहम फैसला सुनाया, महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए आज शाम पांच बजे तक नोटिस जारी किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

12 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी ...इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है ...कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस, महाराष्ट्र सरकार डिप्टी स्पीकर शिंदे गुट और केंद्र सरकार को नोटिस दिया है और तीन दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है 

कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलील रखी

शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर के नोटिस देने को असंवैधानिक बताया ...शिंदे गुट ने महाराष्ट्र असेंबली के रूल 11 का हवाला देते हुए कहा कि 7 से 14 दिन का समय मिलना चाहिए था लेकिन जानबूझकर दो दिन का समय दिया गया ....वहीं उद्धव गुट की ओर से कहा गया कि मामले में हाईकोर्ट जाने से सुप्रीम कोर्ट आना गलत...उद्धव गुट की ओर से दलील दी गई कि कोर्ट स्पीकर के फैसले के बिना मामले में दखल नहीं दे सकता ...जिस पर  कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की और कोर्ट ने कहा कि ये मामला स्पीकर के बने रहने का है औऱ कोर्ट इसमें दखल दे सकता है ...कोर्ट ने ये भी कहा कि अपने मामले में स्पीकर खुद जज नहीं बन सकते 

'कोर्ट के फैसले से अब डिप्टी स्पीकर के नोटिस का कोई असर नहीं होगा'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिंदे गुट के बागी विधायकों को बड़ी राहत मिली है तो उद्धव गुट को करारा झटका लगा है 
कोर्ट के फैसले से अब डिप्टी स्पीकर के नोटिस का कोई असर नहीं होगा ...डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को आज शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब दिया था ..कोर्ट के फैसले से अब बागी विधायकों को 12 जुलाई तक डिप्टी स्पीकर अयोग्य नहीं कर सकते...मतलब अयोग्यता वाला दांव उद्धव गुट के हाथ से निकल गया ...कोर्ट के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव  सरकार को ही बागी विधायकों को सुरक्षा देनी पड़ेगी 

जो संजय राउत पहले शिंदे को अपना भाई बता रहे थे अब बात बात पर धमकी दे रहे हैं

उद्धव ठाकरे के हाथ से सत्ता निकल रही है तो उनके सिपहसलाहकार और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत की बदजुबानी भी बढ़ गई है ...जो संजय राउत पहले शिंदे को अपना भाई बता रहे थे अब बात बात पर धमकी दे रहे हैं

बात बात पर बाप - बाप कहने वाले इन्ही संजय राउत को आज ED की तरफ से समन जारी किया गया है संजय राउत को जमीन विवाद मामले में ED ने कल पूछताछ के लिए बुलाया है ....हालांकि राउत की अकड़ अब भी नहीं जा रही और वो कल होने वाली पूछताछ में जाने से साफ मना कर रहे हैं 

ऐसे में आज के सवाल हैं-

कागज पर गिर गई उद्धव सरकार ? 
उद्धव के सामने इस्तीफा ही विकल्प ? 
अयोग्यता वाली चाल सुप्रीम कोर्ट में फेल ?
राउत धमकाते रह गए..शिंदे को 'सुप्रीम' सिक्योरिटी ? 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।