लाइव टीवी

40 हजार सालों से सभी भारतीयों को DNA एक, पूर्वजों के कारण फला-फूला देश: मोहन भागवत

Updated Dec 19, 2021 | 09:23 IST

40 हजार सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई अहम बाते कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले 96 साल से आरएसएस का हमेशा विरोध हुआ है।

Loading ...
40 हजार सालों से सभी भारतीयों को DNA एक: मोहन भागवत
मुख्य बातें
  • मोहन भागवत ने हिमाचल के धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में की शिरकत
  • भागवत ने कहा- हजारों सालों से सभी भारतीयों का डीएनए एक
  • हमारे पूर्वज हमारे लिए गौरव का विषय है- भागवत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होने कहा कि पिछले 96 वर्ष से आरएसएस का हमेशा विरोध हुआ, लेकिन हम समाज की सेवा में लगे रहे। भागवत ने कहा कि कि संघ को तो थोड़ी राहत तब मिली - जब स्वयंसेवक सत्ता में आए। इस दौरान भागवत ने पूर्व सैनिकों को शाखा और स्वयंसेवक का अर्थ समझाते हुए उनसे इससे जुड़ने की अपील की और कहा कि वह हर दिन एक घंटा देश समाज को दें।

सबका डीएनए एक

इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा, ' हम यहां पर हैं और पक्के हैं, चलते हुए आ रहे हैं। 40000 साल पूर्व से भारत के लोगों का, आज के लोगों का डीएनए समान है... ऐसी ही हवा में बात नहीं कर रहा हूं मैं.. हुआ है और आगे की घड़ी में भी वहीं सिद्ध हुआ है। तो हमारे समान पूर्वजों के वंशज हैं, उन पूर्वजों के कारण अपना देश फला-फूला, अपनी संस्कृति आज तक चलती आई। यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहां से…. कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। उस कुछ बात में एक बात ये भी है कि इसके लिए त्याग बलिदान हुए हैं और ऐसा करने वाले हमारे पूर्वज हमारे गौरव का विषय हैं हमारी निष्ठा उनके प्रति है, हमारा सम्मान उनके प्रति है। हम अनुकरण उनके जीवन का करते हैं।' 

यह भी पढ़ें: मीडिया हमें सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में संदर्भित करता है, लेकिन यह सही नहीं- RSS प्रमुख मोहन भागवत

हिंदुत्व जोड़ता है, तोड़ता नहीं है

संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व किसी को जीतने की बात नहीं कहता है और इस शब्द का सबसे पहले गुरु नानक देव जी ने इस्तेमाल किया था। संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुत्व किसी को बांटने की बात नहीं करता है बल्कि यह तो जोड़ने की बात करता है। मोहन भागवत ने कहा कि हम गुलाम इसलिए रहे क्योंकि हम हमेशा बंटे रहे।

यह भी पढ़ें: हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को 'अखंड' बनना होगा: मोहन भागवत

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।