लाइव टीवी

Sidhu Moosewala Murder case: सूत्रों के मुताबिक सोनीपत के हो सकते हैं हत्यारे, जांच जारी

Updated Jun 03, 2022 | 21:50 IST

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सूत्रों के मुताबिक हत्यारे हरियाणा के सोनीपत के हो सकते हैं।

Loading ...
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हत्यारों का सोनीपत से हो सकता रिश्ता

पंजाबी लोकगायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। लेकिन कुछ महत्वपूर्ण  जानकारियां हाथ लगी हैं। एक सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक बोलेरो में सवार दो संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है। इसके साथ ही सड़क किनारे एक अल्टो कार भी मिली थी। उस कार के बारे में कहा जा रहा है कि उसे लूटा गया था। इन सबके बीच कुछ और जानकारी मिली है जिसके मुताबिक हत्यारे हरियाणा के सोनीपत के हो सकते हैं।

सिद्दू मुसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं। प्रियव्रत फौजी व अंकित सेरसा जाटी दो शार्प शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं।18  मार्च 2021 को सोनीपत में गैंगस्टर बिट्टू बरोणा के पिता की हत्याकांड में शामिल था।


प्रियव्रत फौजी गांव सिसाना गड़ी का रहने वाला तो अंकित का सोनीपत पुलिस के पास कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है। प्रियव्रत फौजी रामकरण गैंग का शार्प शूटर भी रहा है। इसपर दो हत्या समेत दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।