नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्वाला (Swala) के पास सोमवार को भूस्खलन (Landslide)की घटना सामने आई, बताया जा रहा है कि अचानक आए भूस्खलन के बाद अब चंपावत टनकपुर नेशनल हाईवे (Tanakpur-Champawat national highway) बंद हो गया है, इसका असर वहां के ट्रैफिक पर भी पड़ा है, डीएम ने बताया, 'मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे, संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया गया है।'
भूस्खलन की ये घटना चंपावत टनकपुर हाईवे पर सामने आई जब अचानक एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया, इसके बाद मलबा और बड़े बोल्डरों के गिरने का असर ये रहा कि कि चंपावत टनकपुर नेशनल हाईवे ही जाम हो गया।
भूस्खलन के चलते खासी संख्या में यात्री रास्ते में फंस गए हैं गौर हो कि पिछले लगातार हो रही बारिश के चलते लगतार पहाड़ों से मलबा और पत्थरों के गिरने का सिलसिला यहां पर लगातार जारी है।