लाइव टीवी

लक्षद्वीप में एमडीएम में मीट मिलने का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Updated Jul 23, 2022 | 13:56 IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब लक्षद्वीप में बच्चे मिड डे मील के तहत मीट मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

Loading ...
लक्षद्वीप में MDM में मीट मिलने का रास्ता साफ, SC का आदेश

लक्षद्वीप के स्कूली बच्चे अब अपने मध्याह्न भोजन से चिकन और अन्य मांस उत्पादों को नहीं छोड़ेंगे क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के प्रशासन ने स्कूल अधिकारियों को इस संबंध में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर "सभी द्वीपों के स्कूल के प्रधानाध्यापकों और हेडमास्टर बित्रा" को शीर्ष अदालत के 2 मई के आदेश का पालन करने के लिए कहा, जो उन्हें मांस, चिकन, मछली, अंडा और अन्य वस्तुओं सहित भोजन परोसना जारी रखने का निर्देश देता है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश
अब  लक्षद्वीप के स्कूल जाने वाले बच्चों को लिए मांस, चिकन, मछली और अंडे सहित अन्य सामान मिल सकेगा। आदेश तक जारी रखा जाना चाहिए। इसे स्पष्ट करने के लिए पहले की व्यवस्था को जारी रखा जाना चाहिए। .बता दें कि लक्षद्वीप प्रशासन ने एमडीएम में मांस से संबंधित उत्पादों को दिए जाने पर रोक लगाई थी। प्रशासन के इस फैसले का बड़े स्तर पर विरोध भी हुआ था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।