लाइव टीवी

Tuticorin custodial deaths: तूतिकोरिन हिरासत में मौत मामले में 5 पुलिसकर्मी गरिफ्तार, लोगों ने पटाखे छोड़े 

Updated Jul 02, 2020 | 09:35 IST

Tuticorin (Tamil Nadu) custodial death case: तमिलनाडु में पी जयराज एवं बेनिक्स की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद राज्य की पुलिस सक्रिय हो गई। मामले में अभी तक 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
तूतिकोरिन में पुलिस हिरासत में मौत केस में 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार।
मुख्य बातें
  • पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई की वजह से हुई पिता-पुत्र की मौत
  • इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
  • राज्य के कानून मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया है भरोसा

तूतिकोरिन : तमिलनाडु के तूतिकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत मामले में तीन और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य की सीबी-सीआईडी ने इंस्पेक्टर श्रीधर को गिरफ्तार किया है। श्रीधर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि पुलिस हिरासत में पी जयराज एवं बेनिक्स की मौत प्रताड़ना की वजह से हुई है। इस मामले के तूल पकड़ने और कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद राज्य सरकार सक्रिय हुई है। 

पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर पटाखे छोड़े
मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर रगु णेश की गिरफ्तारी पर सथनकुलम के लोगों ने पटाखे छोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मामले में सब इंस्पेक्टर बालाकृष्णन, कांस्टेबल मुथुराज एवं मुरुगन की भी गिरफ्तारी हुई है। आईजी शंकर ने कहा, 'हमने अब आरोपियों पर हत्या का आरोप भी लगाया है। हम लोग इस मामले में और लोगों से बातचीत कर रहे हैं। जांच के बाद हम और कदम उठाएंगे। शुरुआती जांच में इन लोगों की भूमिका पाई गई है। हम आगे जांच की दिशा देखेंगे कि वह किस तरफ जा रही है।'


कानून मंत्री ने कहा-होगी बड़ी कार्रवाई
राज्य के कानून मंत्री सी वे शनमुगम ने लोगों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। कानून मंत्री के इस बयान के बाद सीबी-सीआईडी ने बुधवार देर रात रगु गणेश को गिरफ्तार किया। कानून मंत्री ने कहा है कि पुलिस हिरासत में कथित रूप से पी जयराज एवं उनके बेटे बेनिक्स को बुरी तरह पीटने के मामले में 'जितनी कड़ी सजा हो सकती है', दी जाएगी। 

19 जून की है पिटाई की घटना
वहीं, एक महिला हेड कांस्टेबल ने घटना की न्यायिक जांच कर रही टीम को बताया कि सथनकुलम स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने पूरी रात दोनों कारोबारियों को पुरी तरह पीटा। इन्हें पिछले महीने लॉकडाउन का कथित रूप से उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया गया था। हिरासत में पिटाई की यह घटना 19 जून की है। सथानकुलम पुलिस मोबाइल एसेसरीज की दुकान देर से बंद करने के लिए जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को थाने ले आई थी। आरोप है कि यहां दोनों को बुरी तरह पीटा गया। इससे पिता-पुत्र दोनों की तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।