ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रविवार को जिलाधिकारी समेत 12 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर डी.के. गर्ग ने बताया, 'रविवार को 833 नमूनों की जांच में जिलाधिकारी समेत 12 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।'
उन्होंने बताया, 'जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उन्हें 11 फरवरी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई थी। हालांकि, अभी 28 दिन बीतने के बाद दूसरा टीका नहीं लगा था। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का उपचार जारी है।'
सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 3,562 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 65 मरीज संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,446 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 367 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और 3 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7,692 है। अभी तक 5,97,320 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ां 8,786 हो चुका है।