लाइव टीवी

Chardham Yatra: उत्तराखंड में मौसम सामान्य, शुरू हुई चारधामा यात्रा, बद्रीनाथ में सड़क मार्ग अभी भी बाधित

Updated Oct 20, 2021 | 19:58 IST

Chardham Yatra: उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण बंद हुई चारधाम यात्रा 3 दिन बाद फिर से शुरू हो गई है। हालांकि बद्रीनाथ में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है।

Loading ...
चारधाम यात्रा

Chardham Yatra: उत्तराखंड में मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। आज शाम 4 बजे तक कितने तीर्थयात्रियों/दर्शनार्थियों ने दर्शन किए इसकी संख्या सामने आई है। श्री बद्रीनाथ धाम में भक्त नहीं पहुंच सके क्योंकि सड़क मार्ग बाधित है। श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या 4475 रही। हालांकि हेलीकाप्टर सेवा फिलहाल बाधित है। श्री गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्या 1433 रही। वहीं श्री यमुनोत्री धाम में ये संख्या 2444 रही। कुल दर्शनार्थियों की संख्या 8352 रही। 

18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 1,93,496 रही। 1 से 17 अक्टूबर तक हेलीकाप्टर से 13,647 तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे। श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गए हैं। 

श्री बद्रीनाथ में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ आदि पड़ावों पर रोका गया है। बद्रीनाथ राजमार्ग मार्ग पीपलकोटी- जोशीमठ से बदरीनाथ सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। 

चारधाम यात्रा हेतु अब smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।