लाइव टीवी

Vaishno Devi Yatra: खुशखबरी! माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू

Updated Aug 26, 2020 | 12:33 IST

Mata Vaishno Devi Yatra registration Online: आज से माता वैष्णो देवी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए भक्तों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू।
मुख्य बातें
  • माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू
  • केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए भक्तों को ही यात्रा करने की इजाजत होगी
  • अभी फिलहाल 2000 श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने की अनुमति दी गई है

नई दिल्ली : माता वैष्णो देवी की यात्रा करने के इच्छुक भक्तों के लिए अच्छी खबर है। माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं हेलिकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया अगले पांच सितंबर तक चलेगी। देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह धार्मिक एवं पवित्र यात्रा करीब पांच महीने तक बंद रही है। पिछले 16 अगस्त से यह यात्रा एक बार फिर शुरू हुई है। जाड़े के समय में यहां करीब लाखों भक्त हर साल आते हैं। अभी 2000 श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने की अनुमति दी गई है इनमें से 1900 श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के और 100 अन्य प्रदेशों से हैं।

वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जारी गाइडलाइन इस प्रकार है-

  1. यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले भक्तों को ही मंदिर जाने की इजाजत होगी।
  2.  60 साल से ज्यादा की उम्र वाले व्यक्ति, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं को यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
  3. किसी को भी सुबह की आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
  4. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड से होगा।
  5. यात्रा के लिए दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एंटीजन टेस्टिंग के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  6. जम्मू-कश्मीर के रेड जोन से आने वाले लोगों को  जांच से गुजरना अनिवार्य है।   

इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को 'वैध कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट' लानी होगी। इसके अलावा ये नेगेटिव रिपोर्ट कटरा में उनके आगमन पर 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं हो, अन्यथा उन्हें तीर्थ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।