लाइव टीवी

Sonali Phogat: कौन है सुधीर सांगवान? जिस पर सोनाली फोगाट के परिवार ने लगाए हैं रेप ब्लैकमेलिंग और हत्या के आरोप

Updated Aug 26, 2022 | 12:58 IST

Who is Sudhir Sangwan: सोनाली फोगाट मौत मामले में गोवा पुलिस ने दो आरोपियों- सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों पर सोनाली के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Loading ...
सुधीर सांगवान पर सोनाली के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मुख्य बातें
  • सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर को किया अरेस्ट
  • सुधीर सांगवान पर सोनाली के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
  • सोनाली की मौत के समय गोवा में ही थे सुधीर और सुखविंदर

Who is Sudhir Sangwan: गोवा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Murder Case) की मौत के सिलसिले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किये। आरोपियों की पहचान सोनाली के पीएम सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के रूप में हुई है। फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं, तो सांगवान और वासी उनके साथ आए थे। फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस से की शिकायत में दोनों आरोपियों के नाम लिये थे। 

कौन है सुधीर सांगवान और सुखविंदर

सोनाली की मौत के बाद से उनके पीएम सुधीर और दोस्त सुखविंदर लगातार सवालों के घेरे में है। 2019 में जब हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी ने आदमपुर से सोनाली फोगाट को अपना कैंडिंडेट घोषित कर दिया। इसी दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी सोनाली के संपर्क में आए। चुनाव खत्म हुआ तो सुधीर ने सोनाली के पीए के रूप में काम करना शुरू कर दिया। बाद में सुखविंदर भी सोनाली के संपर्क में आ गया। सुधीर जहां रोहतक का रहने वाला है तो वहीं सुखविंदर भिवानी का रहने वाला है। समय बीतता गया तो दोनों ने सोनाली का भरोसा जीत लिया।

Sonali Phogat: 3 साल से ब्लैकमेलिंग का शिकार बन रही थीं सोनाली फोगाट? चोट के वो 5 निशान जो पलटने वाले हैं पूरा केस!

परिवार के आरोप

सोनाली के परिवार का आरोप है सुधीर ने समय बीतने के साथ सोनाली के पुराने स्टाफ को बाहर कर दिया और सारा कंट्रोल खुद के हाथ में ले लिया। परिवार के आरोपों के मुताबिक सोनाली की प्रॉपर्टी पर सुधीर की नजर थी और मौत से पहले सोनाली ने फोन कर बताया था कि वो सुधीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी। शिकायत में आरोप है कि वह 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म कर रहा था और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी कर रहा था। इतना ही नहीं परिवार सोनाली के फॉर्म हाउस पर हुई चोरी में भी सुधीर को आरोपी बता रहा है।

तो मिटाए सबूत

परिवार का कहना है कि जैसे ही उन्हें खबर मिली कि सोनाली का हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया है तो वह सोनाली के फॉर्म हाउस पहुंचे। वहां जाकर परिवार ने देखा कि लैपटॉप, कुछ जरूरी दस्तावेज और डीवीआर गायब है। सोनाली के भाई वतन ढाका ने कहा क‍ि हमें शक है कि यह काम सुधीर सांगवान के कहने पर शिवम ने सारे सबूत मिटाने के लिए किया है।

जाना था चंडीगढ़ तो गोवा कैसे पहुंच गईं Sonali Phogat, तो PA ने ही मार डाला? सोनाली की अनसुलझी 'मौत मिस्ट्री'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।