लाइव टीवी

AAP के काम का पैमाना, भ्रष्ट नेता और गली-गली मयखाना- बोले अनुराग ठाकुर, 'MONEY SHH' का जिक्र कर सिसोदिया पर कसा तंज

Updated Aug 20, 2022 | 16:50 IST

BJP ने Press Conference कर AAP सरकार पर AAP Govt द्वारा लाई गई New Excise Policy को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने कहा कि Arvind Kejriwal ने शराब नीति (Liquor Policy) के तहत कई फैसलें गैरकानूनी तरीके से लिए और उन फैसलों में नियमों का उल्लंघन भी किया, इसलिए उनके खिलाफ भी FIR दर्ज होनी चाहिए।

Loading ...
मुख्य बातें
  • शराब नीति को लेकर BJP ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप,
  • बीजेपी ने की CBI से Arvind Kejriwal पर FIR की मांग
  • सिसोदिया और केजरीवाल घोटाले के मुख्य आरोपी हैं- बीजेपी

BJP on Manish Sisodia: दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घऱ हुई सीबीआई रेड के बाद बीजेपी और आप में वॉकयुद्ध छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीधे सीएम केजरीवाल पर हमला किया और कहा,  'आम आदमी पार्टी के काम का पैमाना..भ्रष्ट नेता और गली-गली मयखाना. घोटाले के आरोपी सिसोदिया हैं मगर KINGPIN केजरीवाल है। ये लोग जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं।'

नीति सही थी तो फिर वापस क्यों ली

'केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डर और भय के कारण मनीष सिसोदिया पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। मनीष सिसोदिया और अऱविंद केजरीवाल का असली चेहरा देश ने देख लिया है। अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदियो और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली। आज तक केजरीवाल से जितने सवाल पूछे गए उन्होंने उसमें से एक का भी जवाब नहीं दिया।'

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले, 2024 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा

किंगपिंग हैं सिसोदिया

मनीष सिसोदिया पर तीखा हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मनीष सिसोदिया ने शायद अब अपने नाम की स्पेलिंग भी बदल ली होगी। अब यह है - M O N E Y SHH हैं। शराब घोटाले का पहले आरोपी मनीष सिसोदिया (दिल्ली उप मुख्यमंत्री और आप नेता) हैं, लेकिन सरगना अरविंद केजरीवाल (दिल्ली सीएम) है। आज की प्रेस कांफ्रेंस में साफ दिख रहा था कि घोटाले के बाद उनके चेहरे का रंग कैसे चला गया. वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाए।'

Sawal Public Ka: क्या मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, केजरीवाल को खत्म करने का प्लान?
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।