एक्साइज पॉलिसी के मुद्दे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां जब सीबीआई ने छापेमारी की तो आप ने कहा कि सबसे ईमानदार शख्स को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जिस शख्स की वजह से भारत का नाम दुनिया में ऊंचा हुआ उस शख्स पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आबकारी नीति को देश की बेहतर नीति बताते हुए आप ने गुजरात में 10 हजार करोड़ की कर चोरी के साथ साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसव में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। लेकिन बीजेपी का कहना है कि आप के नेता इधर उधर की बात करने की जगह मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। लेकिन अब यह विषय सरकार के गिराने तक जा पहुंचा है। आप आदमी पार्टी की तरफ से ऑपरेशन लोटस का जिक्र हो रहा है। लेकिन बीजेपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुद्दे से भटकाने के लिए लोटस कि बात बोगस है।
आप के आरोपों पर बीजेपी का बयान
- हमें आबकारी पर जवाब चाहिए।
- आप के लापता विधायकों के नाम नहीं बता रहे
- आप लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही है
- आप ने बड़ा भ्रष्टाचार किया
- मुद्दे से भटकाने के लिए लोटस की बात जो कि बोगस है
- नाम बताते तो बीजेपी कार्यकर्ता घर से लाते
- केजरीवाल सरकार से आबकारी पर बात हो रही लेकिन जवाब नहीं मिलता
- पहेली बनती जा रही है आप
- दिल्ली सरकार पर नहीं सिर्फ साख पर सवाल
शायराना अंदाज में बीजेपी ने कसा तंज
शायराना अंदाज में बीजेपी के नेताओं ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि अम्मा पूछती है कि केजरीवाल ने क्या किया, जवाब- अम्मा बहुत कुछ कर दिया, ठेके डबल कर दिए, घर घर तक शराब पहुंचा दी। स्वास्थ्य को लेकर क्या किया- खुद का वजन 35 किलो बढ़ा दिया और कोविड में एक ऑक्सीजन का प्लांट तक नहीं बना सके। इसके अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप इनसे कैमिस्ट्री का सवाल पूछो तो ये हिस्ट्री का जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास जवाब नहीं है, ये वहीं पार्टी है जो हर बात पर कागज दिखाती थी, जो कहती थी कि किसी मोहल्ले में ठेका खुलेगा तो इसके लिए मोहल्लवासी तय करेंगे। ये आजकल मुद्दों को डायवर्ट कर रहे हैं। आप इनसे कैमिस्ट्री का सवाल पूछो तो ये हिस्ट्री का जवाब देते हैं। रातों रात इनके विधायकों को कौन अटैची या बोरों में भरकर ले गया आप हमें बताइए केजरीवाल जी। अगर कोई विधायक नहीं मिल रहा है तो हम पुलिस से शिकायत कर उसे खोजकर आपकी विधानसभा में सुरक्षित पहुंचाएंगे।आप उसका नाम बताइए। आज इन्होंने राजघाट जैसी पवित्र जगह को अपवित्र कर दिया। हमारे कार्यकर्ता वहां जाकर गंगाजल से पवित्र करेंगे।
53 एमएलए फिजिकली 8 वर्चुअली मौजूद, 'आप' का एक बार फिर दावा, ऑपरेशन लोटस फेल