लाइव टीवी

Frankly Speaking: देश के मशहूर कानूनविद् हरीश साल्वे से खास बातचीत

Updated Oct 16, 2021 | 21:24 IST

देश के मशहूर कानूनविद् हरीश साल्वे ने कहा कि भारतीय न्यायिक प्रणाली के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। लेकिन भारतीय न्यायिक सिस्टम ने यह संदेश दिया है बिना किसी दबाव में वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रही है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • मशहूर कानूनविद् हरीश साल्वे से खास बातचीत
  • आर्यन खान केस से लेकर किसान आंदोलन पर बेबाकी से रखी राय
  • भारतीय अदालतों पर बोझ अधिक लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं होता

हरीश साल्वे कानून जगत की नामचीन हस्ती हैं जिनके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। भारत के कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय न्यायिक सिस्टम, दुनिया की बेहतरीन व्यवस्था है। यह बात सच है कि लंबित मामलों की संख्या जजों की कमी और दूसरी बुनियादी सुविधाओं में कमी की वजह से ऐसा लगता है कि हमारी न्यायिक प्रणाली सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। लेकिन अगर आप कानून की गुणवत्ता को देखें तो अंतरराष्ट्रीय मानक से किसी भी तरीके से कम नहीं है। इसके अलावा उनसे और कई मुद्दों पर TIMES NOW नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार ने खास बातचीत की। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।