लाउडस्पीकर के मुद्दे पर नासिक के नए कमिश्नर ने अपने पूर्व कमिश्नर के फैसले को पलट दिया है। पूर्व कमिश्नर ने दीपक पांडेय ने आदेश दिया था कि अजान के 15 मिनट बाद 100 मीटर के दायरे में कोई भी लाउडस्पीकर पर भजन नहीं कर सकता है। इसके साथ ही सभी को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए तीन मई से पहले अनुमति लेने को कहा गया और अगर किसी ने ऐसा नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. दीपक पांडे के इस आदेश के बाद उनका तबादला कर दिया गया था।इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार की घेरेबंदी की थी।