लाइव टीवी

Loudspeaker issue: नासिक के पूर्व कमिश्नर के फैसले को नए कमिश्नर ने पलटा, जानें क्या है मामला

Updated Apr 28, 2022 | 14:02 IST

नासिक के नए कमिश्नर ने अपने पूर्ववर्ती अधिकारी के फैसले को पलट दिया है।

Loading ...

लाउडस्पीकर के मुद्दे पर नासिक के नए कमिश्नर ने अपने पूर्व कमिश्नर के फैसले को पलट दिया है। पूर्व कमिश्नर ने  दीपक पांडेय ने आदेश दिया था कि अजान के 15 मिनट बाद 100 मीटर के दायरे में कोई भी लाउडस्पीकर पर भजन नहीं कर सकता है। इसके साथ ही सभी को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए तीन मई से पहले अनुमति लेने को कहा गया और अगर किसी ने ऐसा नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. दीपक पांडे के इस आदेश के बाद उनका तबादला कर दिया गया था।इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे सरकार की घेरेबंदी की थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।